Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown : सोपस्टोन माइनों में कार्य शुरू, एक महीने बाद 1000 मजदूरों को मिला रोजगार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 06:52 PM (IST)

    एक माह बाद फिर से सोपस्टोन माइनों में कार्य शुरू हो गया है। इसमें करीब एक हजार मजदूरों को रोजगार मिल गया है।

    Lockdown : सोपस्टोन माइनों में कार्य शुरू, एक महीने बाद 1000 मजदूरों को मिला रोजगार

    बागेश्वर, जेएनएन : एक माह बाद फिर से सोपस्टोन माइनों में कार्य शुरू हो गया है। इसमें करीब एक हजार मजदूरों को रोजगार मिल गया है। काम के दौरान पट्टाधारकों को लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में लॉक डाउन से पहले 45 सोपस्टोन माइनें संचालित की जा रही है। इन माइनों में 2250 मजदूर काम करते थे। कोरोना-कोविड 19 के संक्रमण और लॉकडाउन की घोषणा के बाद यह माइनें बंद हो गई थी। एक महीने बाद जब जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित नही मिला तो सरकार ने कुछ जगहों पर छूट देते हुए काम की इजाजत दे दी है। इसी के तहत जिले की 25 सोपस्टोन माइनों में फिर से काम की अनुमति की इजाजत दे दी है। बुधवार से इन खनन माइनों में मजदूरों ने काम करना शुरु कर दिया है। कटियार माइन के प्रबंधक भगवान सिंह ने कहा कि मजदूरों ने काम करना शुरु कर दिया है। लॉक डाउन के दौरान जारी किए गए नियमों का पालन किया जा रहा है। खनन अधिकारी लेखराज ने कहा कि खनन की अनुमति दी गई है। पट्टाधारक परिवहन नही कर पाएंगे। इन माइनों में समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा।

    यह भी पढें

    लॉकडाउन के उल्लंघन पर भवाली पालिकाध्यक्ष व भीमताल नपं अध्यक्ष पर मुकदमा

    हाइकोर्ट का आदेश, पर्वतीय जिलों के 15 अस्पतालों में सात दिन में लगाएं वेंटीलेटर

    लॉकडाउन में पहाड़ी उत्पादों ने दिखाई स्टार्टअप की राह, विदेशों में बढ़ी डिमांड

    गन्ना सचिव के आवास पर पहुंचा किसान, पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश