Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown : लॉकडाउन के उल्लंघन पर भवाली पालिकाध्यक्ष व भीमताल नपं अध्यक्ष पर मुकदमा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:49 AM (IST)

    लॉकडाउन के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना व हवन कराना भवाली के पालिकाध्यक्ष व भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष पर भारी पड़ गया।

    Uttarakhand Lockdown : लॉकडाउन के उल्लंघन पर भवाली पालिकाध्यक्ष व भीमताल नपं अध्यक्ष पर मुकदमा

    भवाली, जेएनएन : लॉकडाउन के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना व हवन कराना भवाली के पालिकाध्यक्ष व भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष पर भारी पड़ गया। मंगलवार को भवाली कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा व नपं अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा व भीमताल नपं अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया द्वारा सोमवार को घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर पर पूजा-अर्चना कर हवन कराया गया था। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन ने धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए उन पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि वह नपं अध्यक्ष चनौतिया के साथ मंदिर में सैनिटाइजर से छिड़काव व राशन वितरण के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए गोल्ज्यू से प्रार्थना की।

    बरेली भाग रहे पांच मजदूर पुलिस ने पकड़े

    बागेश्वर : बरेली के पांच मजदूर लॉकडाउन का उल्लंघन कर भाग रहे थे। उन्हें झिरौली पुलिस ने पकड़ लिया और चालान किया है। सभी मजदूरों को ठेकेदार के हवाले किया गया है। उन पर अलग से निगरानी रखने को भी कहा है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि मंगलवार को बरेली के पांच मजदूरों के भागने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस की टीम ने उन्हें कभड़ा गांव के समीप पकड़ लिया। पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते काम नहीं कर पा रहे हैं और घर जाना चाहते थे। वह पैदल बरेली को निकले थे। वे पगना-सतेश्वर मोटर मार्ग में काम करते हैं। वर्तमान में कठानी में किराए के घर में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि पांचों का चालान किया गया है। मुंशी जीवन सिंह नगरकोटी के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार उनका भोजन आदि की व्यवस्था करेंगे।

    यह भी पढें 

    नेता प्रतिपक्ष ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश सरकार से लाने की मांग की

    चावल, आटे के कट्टे पर नहीं दर्ज था एमआरपी, टैग, सात दुकानदारों को नोटिस

    भुप्पी हत्याकांड के आरोपित शिवसेना नेता गौरव गुप्ता की जमानत अर्जी खारि‍ज