Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetables Price: बारिश ने फिर से बढ़ाए सब्जियों के दाम, आसमान छू रहे आलू समेत इन सब्जियों के भाव; देखें लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 02:33 PM (IST)

    Vegetables Price Hike बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर सब्जियों के भाव बढ़ा दिए हैं। सब्जियों पर महंगाई की मार से आम आदमी सब्जी से दूर हो गया है। बीते माह से 15 से 30 रुपये किलो तक बिकने वाली सब्जियां अभी 50 से सौ रुपये किलो तब बिकने लगी है। पढ़ें किन-किन सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी...

    Hero Image
    Vegetables Price Hike: बारिश ने फिर बढ़ाए सब्जियों के दाम

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Vegetables Price Hike: बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर सब्जियों के भाव बढ़ा दिए हैं। सब्जियों पर महंगाई की मार से आम आदमी सब्जी से दूर हो गया है। बीते माह से 15 से 30 रुपये किलो तक बिकने वाली सब्जियां अभी 50 से सौ रुपये किलो तब बिकने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में आवक की कमी से बढ़े दाम

    मंडी व्यापारियों का कहना है बारिश में कई जगह सब्जियां खराब हो गई है, जिस कारण मंडी में आवक कम हो गई है। मंडी में आवक कम हाेने से सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। मानसून की शुरुआत में ही टमाटर के दामों में काफी तेजी से बढ़े। इस दौरान बाकी सब्जियों ने किसी तरह लोगों को राहत दी।

    मंगल पडाव मंडी में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम 

    वहीं अब टमाटर के दाम कम हुए हैं तो बाकी सब्जियों ने तेजी पकड़ ली है। शनिवार को मंगल पडाव मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे। बीन्स 120 रुपये किलो तो फूल गोभी व शिमला मिर्च 80 रुपये किग्रा तक बिक रही। वहीं करेला, तोरई, मूली, खीरा 60 रुपये किग्रा तो लौकी, कददू व भिंडी 40 से 50 रुपये किलो तक बिकी।

    आलू के भी दाम 20-25 से बढ़कर 30-40 पर पहुंचा

    आलू के दाम भी 20-25 से बढ़कर 30-40 तक पहुंच गया है। सब्जी खरीदने पहुंचे श्याम सिंह, किशन कुमार, शांति देवी, रेखा देवी ने बताया घर में दो माह तक बिना टमाटर के खाना बना। अब अन्य सब्जियां महंगी होने से इन्हें खरीदना मुश्किल हो गया है। घर का बजट लगातार बिगड़ रहा है।

    सब्जियों के दाम के लिस्ट

    सब्जी का नाम - दाम

    बीन्स - 120 रुपये किलोग्राम

    फूल गोभी - 80 रुपये किलोग्राम

    शिमला मिर्च - 80 रुपये किलोग्राम

    करेला - 60 रुपये किलोग्राम

    तोरई - 60 रुपये किलोग्राम

    मूली - 60 रुपये किलोग्राम

    खीरा - 60 रुपये किलोग्राम

    लौकी, कददू व भिंडी - 40 से 50 रुपये किलोग्राम

    वहीं आलू के दाम 20-25 रुपये किलोग्राम से बढ़कर 30-40 रुपये किलोग्राम पहुंच गए हैं।

    यह भी पढ़ें - टिहरी में लोगों को वापस मिले उनके खोए हुए फोन, पुलिस ने बरामद किए 86 मोबाइल; कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

    यह भी पढ़ें - नंदाष्टमी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम; संगीता मी फोन करूं... पर थिरके लोग