Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Weather: शीतलहर की चपेट में नैनीताल, आंगनबाड़ी केंद्र नौ जनवरी तक बंद

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 12:18 PM (IST)

    नैनीताल जिले में घने कोहरे और शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र 5 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। जि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नैनीताल में घने कुहासे एवं शीतलहर के हालात। आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। नैनीताल में घने कुहासे एवं शीतलहर की स्थिति निरंतर बने रहने से विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में नैनीताल जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी नौ जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

    जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा उक्त संबंध में आदेश जारी करते हुए अवगत कराया कि उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद नैनीताल में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 5 जनवरी 2026 से दिनांक 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

    जिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं कि वह उक्त आदेश की सूचना समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक समय से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में घना कोहरा, पहाड़ों में पाले की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में शीतलहर का कहर: मुक्तेश्वर में पारा शून्य और मैदानों में गलन जारी; फ‍िलहाल नहीं मिलेगी ठंड से राहत