Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड एग्‍जाम खत्‍म - गर्मियां शुरू, उत्‍तराखंड की इस जगह घूमने को पर्यटकों में उत्साह; जून तक टैक्सी पैक

    Uttarakhand Tourism गर्मी की छुट्टियों में कुमाऊं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से टैक्सी बुक करा लें। अप्रैल से जून तक की टैक्सियां पैक हैं। कुमाऊं दर्शन के लिए 10 से 12 दिन का पैकेज सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसमें मंडल यात्रा और धार्मिक स्थलों का दर्शन शामिल है। प्रतिदिन के हिसाब से किराया 3 हजार से 6 हजार रुपये तक है।

    By sumit joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 28 Mar 2025 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Tourism: पर्यटकों ने फरवरी में ही एडवांस बुकिंग करवा दी थीं। जागरण आर्काइव

    जासं, हल्द्वानी। Uttarakhand Tourism:बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। मैदानी क्षेत्रों में सूर्य का पारा भी चढ़ने लगा है। ऐसे में पर्यटक पहाड़ की सुंदर वादियों के दीदार करने के लिए उत्साहित हैं। कुमाऊं दर्शन को लेकर सैलानियों के उत्साह के बीच स्थानीय टैक्सियां अप्रैल से जून तक के लिए पैक हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग होने से टैक्सी संचालक उत्साहित

    गर्मियों के सीजन की शुरुआत में ही एडवांस बुकिंग होने से टैक्सी संचालक उत्साहित हैं। हल्द्वानी, काठगोदाम समेत पूरे नैनीताल जिले में दो हजार से अधिक टैक्सियां संचालित होती हैं। इसमें से करीब 1500 गाड़ियां कुमाऊं भ्रमण करवाती हैं। टैक्सी संचालकों के अनुसार पर्यटकों ने फरवरी में ही एडवांस बुकिंग करवा दी थीं।

    यह भी पढ़ें- Chardham Yatra अभी शुरू नहीं हुई और GMVN ने कमाए 3.50 करोड़; सबसे ज्‍यादा बुकिंग कर रहे इन दो शहरों के लोग

    इसमें सबसे ज्यादा लोगों की ओर से लंबी यात्रा के लिए गाड़ी बुक कराई गई है। साथ ही 12 दिन का पैकेज अधिकांश लोगों की पसंद बना है। जिसमें मंडल यात्रा और धार्मिक स्थलों का दर्शन शामिल रहेगा। कुमाऊं भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को तीन हजार से छह हजार रुपये तक प्रतिदिन किराये पर टैक्सी उपलब्ध हो जाएगी।

    प्रतिदिन के हिसाब से किराया

    वाहन प्रकार किराया
    सुपर लग्‍जरी कार 5500-6000
    लग्‍जरी कार 4000-4500
    छोटी कार 3000-3500
    साधारण कार 2500-3000

    (स्रोत: हल्द्वानी और काठगोदाम टैक्सी संचालक )

    10 से 12 दिन की होता है भ्रमण

    कुमाऊं भ्रमण का पड़ाव नैनीताल से शुरू होता है और यात्रा 10 से 12 दिन की रहती है। इसमें नैनीताल, कैंची धाम, कौसानी, बैजनाथ धाम, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पाताल भुवनेश्वर, मायावती आश्रम, धौला छीना, जागेश्वर, बिनसर, रानीखेत की यात्रा शामिल होती है।

    टैक्सी कारोबारी बोले

    इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा बंपर काम है। जून तक गाड़ियां बुक हैं और अधिकांश बुकिंग कुमाऊं भ्रमण के लिए हुई हैं। पर्यटकों ने फरवरी तक ही एडवांस बुकिंग करवा ली थी। - किशन पांडे, अध्यक्ष, टैक्सी यूनियन काठगोदाम

    गर्मी के सीजन के लिए बम्पर काम है। अप्रैल से जून तक टैक्सियों की एडवांस बुकिंग है। कैंची धाम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। - प्रशांत नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टैक्सी यूनियन काठगोदाम

    भवाली की सड़कों पर लगा जाम। जागरण

    भवाली में जाम से पर्यटक हलकान

    भवाली: पर्यटक सीजन के दस्तक देते ही भवाली में जाम का झाम शुरू हो गया है। लोगों अव्यवस्थाओं से निपटने को प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। भवाली में पिछले कुछ हफ़्तों से केवल वीकेंड पर कैंची धाम आने वाले भक्तों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी बढ़ने के साथ सड़कों पर जाम की समस्या होने लग गई।

    यह भी पढ़ें- Navratri 2025: पांच शुभ संयोग में प्रारंभ होंगे नवरात्र, ये रहेगा कलश स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त मुहूर्त

    बीते दिनों आगामी पर्यटन सीजन व कैंची में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कैंची धाम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। 26 मार्च से शटल सेवाएं संचालित की गईं। लेकिन उसका भी कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है।

    पर्यटकों के वाहनों की संख्या बढ़ने से वीकेंड न होने पर भी गुरुवार को सड़कों पर भीषण जाम लग गया। जिससे भवाली से तीन किमी दूर फ़रसौली तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऐसे में स्थानीय लोग व सरकारी, प्राइवेट संस्थानों में जाने वाले कर्मचारियों को परेशानी हुई।

    कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि कैंची धाम के लिए शटल सेवाएं चलाई जा रही हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रानीखेत, गरमपानी आने-जाने वाहन इसी मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। जाम की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिसकर्मी नियंत्रित कर रहे हैं।