Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra अभी शुरू नहीं हुई और GMVN ने कमाए 3.50 करोड़; सबसे ज्‍यादा बुकिंग कर रहे इन दो शहरों के लोग

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 05:51 PM (IST)

    Chardham Yatra 2025 चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। चेन्नई और बेंगलुरु के पर्यटक सबसे अधिक बुकिंग करा रहे हैं। यात्रा के लिए 14 प्रकार के टूर पैकेज उपलब्ध हैं। इस बार जीएमवीएन ने यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का भी इंतजाम किया है।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2025: गेस्ट हाउस की आनलाइन बुकिंग शुरू. File Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के गेस्ट हाउस की आनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग हो गई है। सबसे अधिक बुकिंग चेन्नई और बेंगलुरु के पर्यटक करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा के लिए निगम की ओर से 14 प्रकार के टूर पैकेज संचालित हैं। जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 60 हजार तक अलग-अलग पैकेजों की है। इन दिनाें सबसे अधिक चारधाम यात्रा मार्ग के पैकेज बुक हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana पर बड़ा अपडेट, एक लाख किसानों की लगी लॉटरी

    30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

    प्रदेश में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट धाम के खुलने के साथ यात्रा पूर्ण स्वरूप में शुरू हो जाएगी। आखिर में 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए करीब नौ लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।

    वहीं, जीएमवीएन ने भी यात्रा रूट पर पड़ने वाले सभी गेस्ट हाउस का रंग-रोगन कराने के साथ उनका नवीनीकरण कराया है। गत वर्ष जीएमवीएन को गेस्ट हाउस की बुकिंग से करीब 45.97 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला था। लेकिन इस साल एक से 27 मार्च के बीच में ही 3.50 करोड़ रुपये से अधिक के गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं।

    चारधाम यात्रा के अनिवार्य के रजिस्‍ट्रेशन। जागरण आर्काइव

    चारधाम यात्रा रूट पर जीएमवीएन के करीब 83 गेस्ट हाउस मौजूद हैं। इसके अलावा केदारनाथ में बर्फ हटने के बाद टेंट कालोनी लगाए जाएंगे। एक टेंट में करीब 10 श्रद्घालु के रुकने के इंतजाम होंगे।

    गेस्ट हाउस में यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था

    चारधाम यात्रा को लेकर निगम की ओर से इस बार खास तैयारियां की गई हैं। पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गेस्ट हाउस में बाथरूम, रोशनी आदि की व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं। वहीं, विभाग ने वेबसाइट (gmvnonline.com) पर भी सुविधाएं बढ़ाई हैं। यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए तीर्थयात्री व पर्यटक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ग्लेशियरों की सेहत पर गंभीर खतरा, 30 सालों में घटी 36 फीसद बर्फ; 200 करोड़ की आबादी के लिए बुरी खबर

    जीएमवीएन की टीम लेगी केदारनाथ का जायजा

    केदारनाथ में टेंट कालोनी लगाने से पहले निगम की टीम केदारनाथ का जायजा लेगी। छह-सात सदस्यों की टीम धाम में बर्फबारी से हुई टूट-फूट का जायजा लेने के साथ नदी कैंप और टेंट लगाने वाली जगहों की भी स्थित जानेंगे। ताकि यात्रा से पहले धाम में कैंप को व्यवस्थित किया जाए।

    यात्रा मार्ग पर जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की संख्या

    • जिला -- -- -- -- संख्या
    • चमोली -- -- -- - 21
    • देहरादून -- -- -- 06
    • हरिद्वार -- -- -- - 03
    • पौड़ी -- -- -- -- - 09
    • रुद्रप्रयाग -- -- -- - 18
    • टिहरी -- -- -- -- -- 07
    • उत्तरकाशी -- -- -- - 19

    यह आंकड़ा सिर्फ होटल व गेस्ट हाउस की आनलाइन-आफलाइन बुकिंग का है। निगम को टूर पैकेज में भी अच्छी बुकिंग मिल रही है। आने वाले समय और भी अधिक बुकिंग होने की उम्मीद है। यात्रियों की सुविधा के लिए गेस्ट हाउस को सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। - दयानंद सरस्वती, महाप्रबंधक पर्यटन, जीएमवीएन