Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Nikay Chunav: CM धामी के प्रचार से गजराज के पक्ष में बना था माहौल, हल्‍द्वानी में BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:49 PM (IST)

    हल्द्वानी में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई है। भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। दो बार डॉ. जोगेंद्र रौतेला मेयर बन चुके हैं। इस बार चुनाव कड़े मु ...और पढ़ें

    Hero Image
    CM धामी के प्रचार से गजराज को म‍िली जीत।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई है। निगम बनने के बाद भाजपा ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी है। दो बार डॉ. जोगेंद्र रौतेला मेयर बन चुके हैं। आपको बता दें क‍ि इस बार चुनाव कड़े मुकाबले में पहुंच चुका था। जहां कांग्रेस प्रत्याशी का चुनावी माहौल लगातार बढ़ता जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस अनुरूप भाजपा की जीत कहीं नहीं दिख रही थी लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 जनवरी को रोड शो किया, इससे गजराज बिष्ट के पक्ष में माहौल बन गया। रोड शो का आयोजन कालाढूंगी रोड होते हुए तिकोनिया तक क‍िया गया था। रोड शो में पूरे टाइम सीएम पुष्‍कर स‍िंह धामी भी मौजूद रहे थे।

    लोगों से की गई थी कमल को दोबारा ख‍िलाने की अपील

    तिकोनिया में उन्होंने भाषण भी दिया था और लोगों से कमल को दोबारा खिलाने की अपील की गई थी। चुनाव परिणाम में इसका सीधा असर भी देखने को म‍िला। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कांटे की टक्कर में गजराज कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम में मेयर बनने में सफल हो गए।

    इन नेताओं ने रोड शो में द‍िया था गजराज ब‍िष्‍ट का साथ

    आपको बता दें क‍ि गजराज ब‍िष्‍ट ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 3894 मतों से पराजित किया है। जबकि गजराज सिंह बिष्ट पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाते रहे हैं लेकिन वह उनके रोड शो में शाम‍िल होने तक नहीं आए। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत व निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला और लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट भी गजराज के चुनाव प्रचार में पूरा साथ देते हुए नजर आए।

    इन कारणों से गजराज ब‍िष्‍ट को म‍िली जीत

    इन नेताओं ने रोड शो में भाजपा सरकार के समय हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और इसे आगे बढ़ाने के लिए जनता से समर्थन मांगा था। गजराज ब‍िष्‍ट को ज‍िताने की अपील की थी। गजराज की जीत का भी यह बड़ा आधार माना जा रहा है। इसी के साथ उत्‍तराखंड न‍िकाय चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा ली है। आपको बता दें क‍ि इससे पहले दो बार डॉ. रौतेला मेयर रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay chunav Result Winner List: BJP के सामने निर्दलीय बने चुनौती, कांग्रेस की क्या है स्थिति... देखें नतीजे

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav Result: उत्तराखंड में महापौर पदों पर BJP का कब्जा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता; पूरी लिस्ट