अटल जी ने राज्य बनाया, पीएम मोदी संवार रहे, सीएम धामी बढ़ा रहे आगे : गणेश जोशी
मुख्य अतिथि व कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को पुलिस लाइन में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने क ...और पढ़ें
रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पुलिस लाइन में हर्षोल्लास से मनाई गई। कलाकारों ने कुमाऊंनी व गढ़वाली लोकगीतों पर नृत्य कर दर्शकों को सराबोर कर दिया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों व विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि व कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को पुलिस लाइन में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आप सभी ने बनाया है। इसे संवारने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
.jpg)
कृषि मंत्री नक कहा कि कहा कि उत्तराखंड को राज्य बनाने में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। ऐसे में उत्तराखंड राज्य की देन मातृशक्ति की कही जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड बनाया है। इसे अब संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ा रहे हैं।
22 साल में राज्य ने काफी तरक्की की है। उन्होंने कहा कि मुलायम सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज व गोलियां चलाई, फिर भी लोग उत्तराखंड बनाने के लिए हार नहीं माने। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टालों का जायजा लिया। स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर कुमाऊँ दीपक रावत, किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,मेयर रामपाल सिंह, राज्य आंदोलनकारी अनिल चौहान, कमला बुधानी, नसरीन कुरैशी, विकास शर्मा, प्रीत ग्रोवर आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।