Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    उत्तराखंड के हल्द्वानी में मिठाई की दुकानों में चूहे कुतरे समोसे बेचे जा रहे थे और आसपास कॉकरोच की भरमार थी। नगर निगम ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों का फूड लाइसेंस रोक दिया है और 15 हजार का चालान किया है। खुले में खाद्य पदार्थ बेचने से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

    By ganesh joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    खुले में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, किचन में थी भीषण गंदगी। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। सिंधी चौराहे के निकट खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वाले तीन दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। मिठाई की इन दुकानों में चूहे कुतरे हुए समोसो बेचे जा रहे थे। जहां-तहां किचन में गंदगी थी।

    यहां तक कि सड़क पर अतिक्रमण करते हुए जिस जगह खुले में खाद्य पदार्थ रखे हुए थे। उसके नीचे कॉकरोच भरे हुए थे। इस पर नगर निगम ने 15 हजार का चालान किया है। दुकान बंद करवा दी है और सैंपल लेकर लाइसेंस रोक लिया गया है। डाक्टरों का कहना है कि खुले में रखे खाद्य पदार्थों को खाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Rishikesh आने वाले पर्यटकों के हाथ लगेगी मायूसी, कई गंगा घाटों पर पुलिस ने लगाई रोक

    घरों में पहुंच रही है मिठाई की दुकान की गंदगी

    नगर आयुक्त ऋचा सिंह को शिकायत मिली थी कि जायसवाल स्वीट की गंदगी उनके घरों में पहुंच रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त बुधवार को मौके पर पहुंच गई। जब उन्‍होंने खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों से लेकर किचन तक में गंदगी देखी तो वह चौंक गई।

    सांकेतिक फोटो।

    उन्होंने बताया कि दुकान में ऐसे समोसे रखे हुए थे जिन्हें चूहाें ने कुतर रखा था। मिठाई आदि खाद्य पदार्थों के आसपास कॉकरोच की भरमार थी। जगह-जगह गंदगी थी। इसके लिए दुकान स्वामियों पर सड़क पर सामान रखने के लिए 15 हजार का चालान किया गया है। इसके साथ ही मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम को बुलाया गया। टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और लाइसेंस रोक लिया गया।

    यह भी पढ़ें- टूरिस्‍ट सीजन में जाम से नहीं हांफेगी मसूरी, प्रशासन बनाया प्‍लान; सैलानियों के लिए शुरू होगी नई सेवा

    मैडम, कई बार की कार्रवाई लेकिन नहीं मानते

    खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जब नगर आयुक्त ने पूछा कि इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है। इस पर उन्होंने कहा कि इस दुकान पर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन ये मानते ही नहीं है। खुले ही खाद्य पदार्थों की बिक्री करते हैं।

    इन बीमारियों का खतरा

    वरिष्ठ फिजीशियन डा. दिनेश चंद्र पंत के अनुसार डायरिया, हेपेटाइटिस समेत पेट में संक्रमण जैसे कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है। इसलिए खुले में रखे खाद्य पदार्थों का बिल्कुल भी सेवन नहीं करना चाहिए।