रामनगर वन प्रभाग से सटे मनोरा रेंज के बेलगांव के पास आपसी संघर्ष में दो तेंदुओं की मौत
नैनीताल व रामनगर वन प्रभाग की सीमा से सटे मनोरा रेंज अंतर्गत बेलगांव में मादा गुलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल व रामनगर वन प्रभाग की सीमा से सटे मनोरा रेंज अंतर्गत बेलगांव में मादा तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में लेकर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आपसी संघर्ष में दम घुटने से मौत होना उजागर हुआ है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद शव जला दिया है। उधर, बेलगांव में नैनीताल वन प्रभाग की सीमा से दो सौ मीटर दूर रामनगर वन प्रभाग में भी तेंदुए का शव मिला है।
रानीबाग रेस्क्यू सेंटर पर हुआ पोस्टमार्टम
सोमवार शाम को फतेहपुर क्षेत्र के बेलगांव के चोखिया नाले में ग्रामीणों ने तेंदुए का शव मिलने की सूचना दी थी। रात में ही वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेहता, डिप्टी रेंजर आनंद लाल, फॉरेस्टर दयाकिशन तिवारी व संजय चौधरी ने तलाशी अभियान चलाया, मगर शव नहीं मिला। कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए डीएफओ बीजूलाल टीआर भी रूसी गांव तक पहुंचे।
ग्रामीणों ने सुनी थी दहाड़
मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए का शव बरामद कर लिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आपसी संघर्ष के दौरान दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई। वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि मादा गुलदार की आयु करीब चार साल है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों ने गुलदारों की लड़ाई के दौरान की दहाड़ भी सुनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।