Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली हवा ने गिराया तापमान, आसमान में बादल का पहरा nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2020 03:02 PM (IST)

    पिछले दिनों की बारिश व बर्फबारी के बाद कुमाऊं मंडल शीतलहर की चपेट में आ गया है। रविवार को कुमाऊं के छह जिलों में से चार में तापमान दो डिग्री या फिर उससे नीचे पहुंच गया है।

    उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली हवा ने गिराया तापमान, आसमान में बादल का पहरा nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन :  पिछले दिनों की बारिश व बर्फबारी के बाद कुमाऊं मंडल शीतलहर की चपेट में आ गया है। रविवार को कुमाऊं के छह जिलों में से चार में तापमान दो डिग्री या फिर उससे नीचे पहुंच गया है। -2.2 डिग्री तापमान के साथ मुक्तेश्वर सर्वाधिक ठंडा रहा। वहीं सोमवार को भी मौसम का सितम जारी है। तराई-भाबर में कोहरे का पहरा है तो पहाड़ के कुछ जिलों में मौसम का मिलाजुला असर है। कुछ स्‍थानों पर धूप निकली है तो कहीं कहीं आसमान बादलों से घिरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवा से बढ़ी ठंड

    जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा अपने साथ कंपकंपा देने वाली ठंड लेकर आ रही हैं। जिससे तापमान में कमी देखने को मिली है। चम्पावत व नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में पारा माइनस में पहुंच गया है। पिथौरागढ़ में पारा शून्य के करीब व अल्मोड़ा में एक डिग्री के आसपास है।

    रविवार का तापमान (डिग्री सेल्सियस)

    हल्द्वानी        9.6 

    मुक्तेश्वर       -2.2

    नैनीताल        1.0

    अल्मोड़ा         1.3

    पिथौरागढ़      0.1

    पंतनगर         9.8

    बागेश्वर         5.8

    चम्पावत       -0.8

    तराई-भाबर में कोहरा बढ़ाएगा ठंड

    डॉ. आरके सिंह के मुताबिक अगले दो दिन तराई-भाबर में रात व सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। दोपहर तक हल्के बादल छा सकते हैं। कोहरे के कारण ठंड में इजाफा होगा व गलन बढ़ेगी।

    पर्वतीय इलाकों में निकलेगी धूप

    कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में सोमवार व मंगलवार को हल्के बादल छा सकते हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना के अलावा मौसम शुष्क रहने व धूप निकलने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें : नैनीताल में कमरे में अंगीठी जलाकर से रहे मां-बेटे की मौत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये काम

    यह भी पढ़ें : हरदा ने मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत की बेटी के प्रयास को इसलिए सराहा