Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बर्फबारी भी नहीं झेल पाए दो साल पहले बने केएमवीएन के हट्स, पर्यटकों के लिए भी खतरनाक

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Mar 2019 11:47 AM (IST)

    धाकुड़ी में दो साल पूर्व बने केएमवीएन के हट्स एक बर्फबारी भी सहन नहीं कर पाए हैं। तीन हट्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे निगम को लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका है।

    एक बर्फबारी भी नहीं झेल पाए दो साल पहले बने केएमवीएन के हट्स, पर्यटकों के लिए भी खतरनाक

    बागेश्वर, जेएनएन : धाकुड़ी में दो साल पूर्व बने कुमाऊं मंडल विकास निगम के हट्स एक बर्फबारी भी सहन नहीं कर पाए हैं। तीन हट्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे निगम को लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका है। इसे स्थानीय लोगों ने सरकारी धन की बर्बादी करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो साल पूर्व 2680 मीटर ऊंचाई पर स्थित धाकुड़ी में कुमाऊं मंडल विकास निगम तीन हट्स बनाए। जिनका निर्माण एक प्राइवेट एजेंसी ने किया और निगम को हट्स हस्तांरित कर दिए। इस साल हुई बर्फबारी में हट््स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हट्स पर लाखों रुपये खर्च करने की बात सामने आई है, लेकिन विभाग कीमत नहीं बता पा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक हट्स की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई गई थी। दो साल से यह हट्स खाली पड़े हुए थे, यहां कोई पर्यटक भी नहीं रहा। अब हट्स गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय अमर राम, तारा सिंह, भगवत सिंह, प्रताप सिंह आदि ने बताया कि यह सरकार के धन की बर्बादी है। इतनी ऊंचाई पर हट्स बनाए गए, जहां संभव नहीं था। उन्होंने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    पर्यटकों के लिए हैं ये हट्स

    केएमवीएन की आेर से पर्यटकों के लिए पहाड़ों पर बनाए गए हट्स पर अब सवाल उठने लगे हैं। धाकुड़ी में एक भी बर्फबारी नहीं झेल पाए जो दोनों हट्स टूट गए हैं, यदि घटना के दौरान उनमें पर्यटक ठहरे होते तो दुखद हादसा भी हो सकता था।

    हट्स की गुणवत्ता खराब थी

    ट्रैकिंग मैनेजर जानकी गढिय़ा ने बताया कि हट्स का निर्माण निर्माण खंड के माध्यम से कराया गया। वर्तमान में सिर्फ वहां तीन हट्स बनाए गए थे, वह बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। धाकुड़ी में एक दर्जन से अधिक हट्स लगने थे, लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर उन्हें रोक दिया गया था। क्षतिग्रस्त हट्स की जानकारी नैनीताल भेज दी गई है।

    जरूरी कार्रवाई की जाएगी

    अशोक जोशी, जीएम, केएमवीएन, नैनीताल ने बताया कि धाकुड़ी में हट्स की जानकारी जुटाई जा रही है। लागत आदि का पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

    यह भी पढ़़ें : सचिव आपदा प्रबंधन व डीएम बागेश्वर को हाई कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

    यह भी पढ़ें : शराब से मौतों के मामले में पीआइएल दायर करने वाले को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश