सचिव आपदा प्रबंधन व डीएम बागेश्वर को हाई कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस
हाई कोर्ट ने संविदा पर कार्यरत अनुसेवक को सेवा लाभ सहित सेवा विस्तार देने संबंधी आदेश का अनुपालन नहीं होने पर सचिव आपदा प्रबंधन व डीएम बागेश्वर को अवमानना नोटिस जारी किया है।
नैनीताल, जेएनएन : हाई कोर्ट ने संविदा पर कार्यरत अनुसेवक को सेवा लाभ सहित सेवा विस्तार देने संबंधी आदेश का अनुपालन नहीं होने पर सचिव आपदा प्रबंधन व डीएम बागेश्वर को अवमानना नोटिस जारी किया है।
बागेश्वर निवासी कुंदन प्रसाद तिवारी ने अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि पिछले साल मार्च में हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अनुसेवक पद पर सेवालाभ सहित पुन: नियुक्ति को कहा था। इस फैसले को सरकार द्वारा विशेष अपील दायर कर चुनौती दी। खंडपीठ ने सरकार की अपील खारिज कर एकलपीठ का आदेश बरकरार रखा। इसके बाद भी याचिकाकर्ता को दोबारा नियुक्ति नहीं दी गई तो अवमानना याचिका दायर की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद सचिव आपदा प्रबंधन व जिलाधिकारी बागेश्वर को अवमानना नोटिस जारी किया। याची के अनुसार वह 2003 से अनुसेवक पद पर संविदा पर काम कर रहा था। पांच अक्टूबर 2013 को शिकायत के चलते उसे हटा दिया गया। याचिकाकर्ता के साथ ही नियुक्त सुरेंद्र प्रसाद व भूपेंद्र कुमार को सेवा विस्तार दिया गया, लेकिन उसे नहीं दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।