Nainital में दो नाव चालकों में चले लात-घूंसे, एक ने दूसरे की घूसा मारकर तोड़ दी नाक
नैनीताल के तल्लीताल बोट स्टेंड में दो नाव चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव के बावजूद एक चालक ने दूसरे की घूंसा मारकर नाक तोड़ दी, जिससे वह लहुल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नैनीताल: शहर के तल्लीताल बोट स्टेंड में मंगलवार को दो नाव चालकों में जमकर घमासान मचा रहा। इस दौरान अन्य चालकों के बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद एक चालक ने दूसरे की घूसा मारकर नाक तोड़ दी।
अस्पताल में भर्ती
नाक से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बेवजह गाली-गलौज
चार्टन लाज निवासी मोहन राम ने बताया कि मंगलवार को वह एक अन्य साथी के साथ तल्लीताल स्थित बोट स्टेंड पर खड़े थे। इस बीच वहां बीते कुछ समय से काम कर रहा अन्य नाव चालक पहुंचा और बेवजह गाली गलौज करने लगा।
ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए
उसने विरोध किया तो युवक ने उसे पकड़ चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसा दिए। झगड़ा होता देख अन्य नाव चालक भी बीच बचाव को पहुंचे।
लहूलुहान होकर गिरा
इस बीच मोहन राम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। नाव चालकों व स्वजनों ने उसे तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस से शिकायत की
पीड़ति ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद संबंधित नाव चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ें- गोपालगंज के कतालपुर स्कूल में हंगामा... मारपीट, छेड़छाड़ और चावल घोटाले के आरोपों से गूंजा परिसर
यह भी पढ़ें- पानीपत में छात्रों से मारपीट मामले में दो टीचर सस्पेंड, जांच के आदेश जारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।