Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं स्टेशन पर आज से शुरू होगा इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2019 10:43 AM (IST)

    रेलवे स्टेशन यार्ड के विस्तारीकरण के चलते पांच से सात अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त तथा कई ट्रेनें पंतनगर तक चलाई जाएंगी।

    लालकुआं स्टेशन पर आज से शुरू होगा इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

    लालकुआं, जेएनएन : रेलवे स्टेशन यार्ड के विस्तारीकरण के चलते पांच से सात अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त तथा कई ट्रेनें पंतनगर तक चलाई जाएंगी। मंडल रेल प्रबंधक परिचालन इज्जतनगर द्वारा जारी आदेश में रेलवे की आपातकालीन सेवा एसपीएआरटी को छह से सात अप्रैल तक लालकुआं रेलवे स्टेशन से हटाकर बाजपुर रेलवे स्टेशन पर रखा जाएगा। लालकुआं रेलवे प्लेटफार्म नंबर पांच के बनने के बाद शुक्रवार से शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण छह अप्रैल को लालकुआं व काशीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 75303 व 75304 तथा छह व सात अप्रैल को लालकुआं, काशीपुर व रामनगर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 55317, 55313 व 55314 तथा मुरादाबाद व काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 55303 तथा 55304 पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी। जबकि छह अप्रैल को लालकुआं व बरेली सीटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 75301, 75302, 55347 व 5310 बरेली से पंतनगर तक ही चलेगी। इसके अलावा नान इंटरलॉकिंग के चलते सात अप्रैल को 12039 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को हल्द्वानी में 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा तीन दिन स्टेशन में मालगाडिय़ों का भी संचालन नहीं होगा। साथ यार्ड में खड़े सभी स्पेयर कोचों को हल्दी रोड में खड़ा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों पर डाल रहे बोझ, जानें पूरा मामला

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रत्‍याशी हरीश रावत ने तीखे सवालों का यूं दिया जवाब