Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों पर डाल रहे बोझ, जानें पूरा मामला

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Apr 2019 01:27 PM (IST)

    बाजार में प्राइवेट पब्लिशर्स की सस्ती किताबें उपलब्ध हैं। बावजूद इसके शहर के कई प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों की जेब पर मनमानी का बोझ डाल रहे हैं।

    प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों पर डाल रहे बोझ, जानें पूरा मामला

    हल्द्वानी, गणेश पांडे : बाजार में प्राइवेट पब्लिशर्स की सस्ती किताबें उपलब्ध हैं। बावजूद इसके शहर के कई प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों की जेब पर मनमानी का बोझ डाल रहे हैं। अभिभावकों की एक के बाद एक समस्याएं आने लगी हैं। बुधवार को कई अभिभावकों ने दैनिक जागरण से संपर्क कर स्कूलों की मनमानी की शिकायत की। हालांकि बच्चों पर किसी तरह का दुव्र्यवहार न हो, इसके लिए अभिभावकों ने नाम प्रकाशित करने से मना कर दिया। पेश है पैरेंट्स की शिकायत पर आधारित रिपोर्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में उपलब्ध किताबों के दाम

    नर्सरी         540 रुपये

    एलकेजी      555 रुपये

    यूकेजी        575 रुपये

    (नोट : कीमत क्लास में सभी बुक्स के रेट का जोड़ है।)

    निजी पब्लिशर्स की विभिन्न पुस्तकों के रेट

    विषय                          कक्षा         दाम

    इंग्लिश मीडियम  

    कंप्यूटर                       1 से 8        80-89

    इंग्लिश ग्रामर               1 से 10       80-148

    ङ्क्षहदी व्याकरण           1 से 10      60-95

    ड्राइंग                          1 से 8        60-80

    जनरल नॉलेज              1 से 8       60-80

    साइंस लैब                    9 से 10     115

    मैथ्स लैब                      9 से 10     125

    हिंदी मीडियम

    इंग्लिश ग्रामर                1 से 12     55-95

    ङ्क्षहदी व्याकरण           1 से 8      55-60

    कंप्यूटर                        1 से 8       65-80

    (नोट : दाम हल्द्वानी बाजार में किताबों की उपलब्धता के आधार पर)

    शिकायत 1 : बिना स्टेशनरी नहीं मिल रही किताबें

    भगवानपुर निवासी पैरेंट्स के मुताबिक वह अपने बच्चों के लिए दिल्ली से कॉपियां ले आए थे। हल्द्वानी में दो बुक सेलरों ने बिना स्टेशनरी किताबें देने से मना कर दिया। दिल्ली में 50-60 में मिलने वाली कॉपी हल्द्वानी में छूट के बाद 120-140 रुपये में मिल रही हैं। किताबें नहीं मिलने से वह परेशान हैं।

    शिकायत 2 : एक की कीमत में तीन किताबें आ जाएं

    बाजार निवासी एक पैरेंट्स ने बताया कि काठगोदाम स्थित नामी स्कूल ने क्लास 12 में 495 रुपये की कंप्यूटर बुक लगाई है। क्लास 10 में बॉयलॉजी मैनुअल बुक 243 रुपये की है। दूसरे पब्लिशर्स के मुकाबले यह कीमत डेढ़ से दो गुना अधिक है।

    एनसीईआरटी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध

    बाजार में एनसीईआरटी की किताबों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। एनसीईआरटी पुस्तकों के अधिकृत डीलर हिमालया बुक सर्विस के सुबोध कंसल ने बताया कि उनके पास पर्याप्त किताबें उपलब्ध हैं। जिन विषयों का स्टॉक खत्म हो रहा है, उसे तत्काल मंगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : रिश्वत लेने पर वन दरोगा की गिरफ्तारी के बाद रामनगर रेंजर पर भी कार्रवाई की गाज

    यह भी पढ़ें : सूचना देने में लापरवाही पर बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र पर 25 हजार रुपये का जुर्माना