Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बोलेरो और कार की टक्कर में व्यावसायी की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 03:49 PM (IST)

    ज्योलिकोट-भवाली मार्ग पर बीती देर रात बोलेरो और कार की टक्कर में व्यावसायी की मौत हो गई है। व्यावसायी का भूमियाधार में फ्लैट भी है।

    बोलेरो और कार की टक्कर में व्यावसायी की मौत

    नैनीताल, [जेएनएन]: ज्योलिकोट-भवाली मार्ग पर बीती देर रात बोलेरो और कार की टक्कर में व्यावसायी की मौत हो गई है। व्यावसायी का भूमियाधार में फ्लैट भी है। 

    ज्योलीकोट चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि सिविल लाइंस नॉर्थ पीलीभीत निवासी 50 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह नैनीताल के भूमियाधार जा रहा था। भूमियाधार में उनका फ्लैट है।  

    ज्योलीकोट से आगे गेठिया सेनिटोरियम के पास सामने से आ रही बोलेरो से उनकी कार टकरा गई। बताया जा रहा है कि जसपाल ने अत्यधिक शराब पी हुई थी। इस पर 108 आपातकालीन वाहन चालक ने उसे ले जाने से इनकार कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भूमियाधार में उसके कारिंदे उसे बीडी पांडेय अस्पताल नैनीताल लाए। रात एक बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्योलिकोट पुलिस के अनुसार जसपाल घरेलू तनाव की वजह से परेशान चल रहा था।

    यह भी पढ़ें: सड़क पर अचानक हुए भूस्खलन से टैंपो ट्रेवलर खार्इ में गिरा, 13 की मौत; दो घायल

    यह भी पढ़ें: मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चार की मौत, सात घायल

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में आइटीबीपी की बस खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल