नैनीताल में अचानक गिरा पर्यटक ग्राफ, होटल 50 प्रतिशत खाली और पसरा सन्नाटा; कहीं पहलगाम हमला तो वजह नहीं!
Tourists in Nainital नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ वीकेंड पर कम हो गई है जिसकी मुख्य वजह शहर की सीमाओं पर पर्यटकों के प्रवेश को रोकना है। कश्मीर में हुए आतंकी हमले का भी मामूली असर पड़ा है। पर्यटकों की कमी से पर्यटन व्यवसायी निराश हैं क्योंकि होटल में कमरे खाली हैं और पर्यटन स्थलों पर रौनक कम है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। Tourists in Nainital: नगर का पर्यटन इस वीकेंड अर्श से फर्श पर आ गिरा है। इसकी वजह नगर की सीमाओं पर पर्यटकों के प्रवेश पर रोका जाना है। साथ ही कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला भी मामूली कारण माना जा रहा है।
पर्यटकों की आमद में कमी से पर्यटन कारोबारी बेहद निराश हैं। इधर कश्मीर पहलगाम आतंकी घटना के चलते ट्रैवल एजेंसी के कश्मीर पैकेज टूर के रद्द होने से बड़ा नुकसान पहुंचा है।
इस बार समय से पूर्व ही पर्यटन सीजन उफान पर पहुंचना शुरू हो गया था। अमूमन मई से शुरू होने वाला ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन, मार्च के दूसरे पखवाड़े से शुरू हो गया था।
यह भी पढ़ें- Nainital आने वाले पर्यटकों से वसूला जाएगा एक और टैक्स, जेब पर बढ़ेगा ज्यादा भार
होटलों में 50 प्रतिशत कमरे खाली
पिछले सप्ताह तक वीकेंड पर होटलों में कमरों के लिए सैलानियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मगर इस वीकेंड पर स्थिति उलट नजर आई। होटलों में 50 प्रतिशत कमरे खाली रहे। जिस कारण कई होटलों ने रेट गिरा दिये है। जिससे पिछले दिनों तक फुल रेट में हो रही बुकिंग आधे टेरिफ में पहुंच गई है।
इस वीकेंड पर रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थलों के गिफ्ट सेंटर में सैलानियों की आमद बहुत कम रही। साथ ही नौका विहार कारोबार में भी कमी आई है। होटलों में कम रेट व आसानी से कमरे उपलब्ध होने के कारण होमस्टे कारोबार भी गिरा है।
वीकेंड पर नगर की रौनक बहुत कम रही
सैलानियों की कमी से इस वीकेंड पर नगर की रौनक बहुत कम रही। पर्यटन स्थलों में सैलानियों की आवाजाही बहुत कम रही। जिस कारण नगर का यातायात सुचारु रहा।
नगर की सीमा नारायण नगर, रूसी बाईपास व भवाली मार्ग पर पर्यटक वाहनों को रोके जाने से सैलानियों में गलत संदेश जा रहा है कि सैलानियों को नगर में घुसने नहीं दिया जा रहा है, जबकि बिना पार्किंग वाले होटलों में बुकिंग करने वाले सैलानियों को शटल सेवा से भेजा जा रहा है। प्रशासन को यातायात व्यवस्था को लेकर पर्यटन कारोबारियों से सुझाव लेने चाहिए। - दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ सैलानियों को नगर में प्रवेश को लेकर व्यवस्थाओं में सुधार किया जाना चाहिए। इस वीकेंड पर सैलानियों की आमद बहुत कम हो चली है, जिसने पर्यटन कारोबारियों को निराश किया है। - रमनजीत सिंह, उप सचिव, नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
सैलानी भ्रमण के दौरान किसी भी तरह की बाधा से मुक्त रहना चाहता है। मगर इस बीच नगर में कई तरह के अंकुश लगा दिए गए हैं। जिस कारण सैलानी नैनीताल आने से कतराने लगा है। इस वीकेंड पर उनके होटल में वीकेंड पर मात्र 30 प्रतिशत कमरे लग पाए। - देवेंद्र लाल, वरिष्ठ होटल व्यवसाई
कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के वाईटीडीओ ट्रैवल एजेंसी को कश्मीर टूर व लेह लद्दाख पैकेज टूर रद्द करने पड़े हैं। कश्मीर पैकेज टूर 28 मई से 3 जून तक निर्धारित था। 20 सीटें कैंसिल हो चुकी हैं। इसके अलावा 24 मई से निर्धारित लेह लद्दाख पैकेज टूर भी रद्द करना पड़ा है। जिस कारण एजेंसी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। - विजय मोहन सिंह खाती, संचालक वाईटीडीओ नैनीताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।