Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack के बाद उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट, पुलिस व पर्यटन विभाग को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

    Pahalgam Attack पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस चारधाम यात्रा को लेकर सतर्क हो गई है। यात्रा में फर्जी पंजीकरण रोकने के लिए पुलिस तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जांच करेगी। पर्यटन विभाग पर्यटन मित्र ऐप बना रहा है जिससे पंजीकरण की असलियत का पता चल सकेगा। चारों धामों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है ताकि अवांछित तत्व यात्रा में शामिल न हो सकें।

    By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    Pahalgam Attack: चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की होगी जांच. File Photo

    सोबन सिंह गुसांई, जागरण देहरादून । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। चार दिन बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी तरीके से अवांछित लोग यात्रा में शामिल न हो सकें इसके लिए हर तीर्थयात्री के पंजीकरण की जांच अब पुलिस भी करेगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन मित्र एप तैयार किया जा रहा है।

    बीते वर्षों में कई मुकदमे दर्ज

    फर्जी पंजीकरण से यात्रा करने पर बीते वर्षों में कई व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यह शिकायतें आती रही हैं कि किसी अन्य के पंजीकरण को एडिट कर नाम व यूनिक नंबर बदलकर कुछ लोग यात्रा कर लेते हैं। यह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस के लिए यह चुनौती और बढ़ गई। ऐसे में सुरक्षा और चेकिंग का दायरा बढ़ाया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में हिंदी नहीं ये होगी आम बोलचाल की भाषा, एक लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    पिछले वर्षों तक पंजीकरण की जांच केवल पर्यटन विभाग ही करता था। कई बार चेकिंग गहनता से नहीं हो पाती थी। अब फर्जी पंजीकरण पकड़ने के लिए एक एप तैयार किया जा रहा है।

    इसे पहले चरण में चारों धामों में ड्यूटी पर तैनात 110 पुलिसकर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड किया जाएगा। चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी भी जगह-जगह तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जांच करेंगे। चारधाम यात्रा के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

    ऐसे काम करेगा एप

    • पुलिसकर्मियों को आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
    • वे पंजीकरण का क्यूआर कोड और यूनिक आइडी एप में डालेंगे।
    • इसमें आसानी से पता चल जाएगा कि तीर्थयात्री ने कौन से धाम के लिए पंजीकरण कराया है और वह किस धाम में किस तिथि को दर्शन करेगा।
    • यदि किसी तीर्थयात्री ने फर्जी पंजीकरण बनाया होगा तो एप बता देगा कि पंजीकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
    • जिन धर्मशाला व गेस्ट हाउस में तीर्थयात्री ठहरे होंगे, वहां भी पंजीकरण की जांच होगी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: देहरादून में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार पारा 40 पर; और बढ़ेगी गर्मी

    चारों धामों में पंजीकरण की वर्तमान स्थिति

    • केदारनाथ - 713899
    • बदरीनाथ - 630489
    • यमुनोत्री - 341075
    • गंगोत्री - 371698
    • हेमकुंड साहिब - 37020