Nainital Tax Hike नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बीच नगरपालिका और छावनी परिषद के बीच शुल्क वसूली को लेकर मतभेद सामने आए हैं। नगरपालिका द्वारा पार्किंग शुल्क बढ़ाने के बाद छावनी परिषद ने चिड़ियाघर जाने वाले शटल वाहनों और दोपहिया वाहनों पर एक नया टैक्स लगाने का फैसला किया है। यह नया नैनीताल टैक्स 2 मई से लागू होगा।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Tax Hike: नैनीताल में शुल्क वसूली को लेकर नगरपालिका और छावनी परिषद आमने-सामने आ गए हैं। अभी हाल ही में नगरपालिका परिषद ने पार्किंग, चुंगी शुल्क बढ़ाया था। अब नैनीताल आने वाले पर्यटक एक और टैक्स चुकाएंगे। पहली बार छावनी परिषद की ओर से चिड़ियाघर जाने वाले शटल वाहनों तथा बाहरी दोपहिया वाहनों पर छावनी स्थायित्व एवं सुधार शुल्क लगाया जा रहा है। यह दो मई से प्रभावी होगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोपहिया वाहनों से 50 रुपये व चौपहिया यानी शटल वाहनों से 200 रुपये टैक्स वसूला जाएगा। इसके लिए चिड़ियाघर रोड में सूर्या होटल के समीप शुल्क वसूली बूथ स्थापित होगा। छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार की ओर से सूचना सार्वजनिक की गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: देहरादून में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार पारा 40 पर; और बढ़ेगी गर्मी
उनका कहना है कि नगरपालिका की ओर से चिड़ियाघर शटल सेवा की निविदा की सूचना नहीं दी गई। जबकि पालिका के साथ बैठक में इस निविदा में से 50 प्रतिशत हिस्सा छावनी परिषद को देने पर सहमति बनी थी। छावनी परिषद अब अपने क्षेत्र की सड़क पर स्थानीय वाहन स्वामियों को आवासीय निश्शुल्क पास जारी करेगा। जबकि पर्यटकों व इलेक्ट्रिक शटल वाहनों से शुल्क वसूला जाएगा।
![]()
जू के नीचे पार्क वाहनों का पार्किंग शुल्क भी इसमें शामिल रहेगा। सीईओ के अनुसार पालिका की ओर से शटल वाहनों का 32 लाख का ठेका किया गया है। शटल सेवा इंडिया होटल से चिड़ियाघर संचालित होती है। प्रति पर्यटक 70 रुपये किराया तय है। वाहन क्षमता चालक सहित पांच की है।
पालिका का शुल्क इतना
नगरपालिका ने पार्किंग शुल्क बढ़ाकर प्रति वाहन पांच सौ रुपये तो लेक ब्रिज चुंगी शुल्क बढ़ाकर तीन सौ रुपये कर दिया है। कालाढूंगी रोड व फांसी गधेरा में भी चुंगी बूथ स्थापित किया गया है। यानी शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों पर शुल्क वसूली हो रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में हिंदी नहीं ये होगी आम बोलचाल की भाषा, एक लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
छावनी परिषद की ओर से चिड़ियाघर रोड पर छावनी क्षेत्र में शटल वाहनों पर शुल्क लागू करने की जानकारी मिली है। इस मामले में जल्द ही छावनी परिषद के सीईओ से वार्ता की जाएगी। नैनीताल में लेक ब्रिज शुल्क को वाहनों का दबाव कम करने के मकसद से बढ़ाया गया है। - दीपक गोस्वामी, ईओ नैनीताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।