सितारगंज में ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, माैके पर ही तीनों की मौत nainital news
सितारगंज में किच्छा मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।

सितारगंज, जेएनएन : सितारगंज में किच्छा मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता के पचपेड़ा गांव निवासी कुंवर पाल सिंह बबलू और मोहन स्वरूप एक बाइक से वीरेंद्र नगर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रक बाइक सवार युवकाें को रौंद दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक भाग निकला पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।