न्यायिक अफसर के पेशकार का रोडवेज स्टेशन से उचक्कों ने पर्स उड़ाया nainital news
पत्नी के साथ नैनीताल घूमने जा रहे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के न्यायिक अफसर के पेशकार का रोडवेज स्टेशन से उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया। बस में चढ़ते वक्त यह घटना हुई।

हल्द्वानी, जेएनएन : पत्नी के साथ नैनीताल घूमने जा रहे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के न्यायिक अफसर के पेशकार का रोडवेज स्टेशन से उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया। बस में चढ़ते वक्त यह घटना हुई। पर्स में रुपये समेत तीन एटीएम, पहचान पत्र, लाइसेंस आदि दस्तावेज थे, जिसके खोने से दोनों परेशान हो गए। कोतवाली पहुंचकर उनहोंने शिकायत की और रोडवेज स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई, मगर बदमाश पकड़ में नहीं आए। इसके बाद रिश्तेदार से एक पुलिसकर्मी के अकाउंट में रुपये मंगाने के बाद दंपती नैनीताल के लिए रवाना हुआ।
दपंती नैनीताल जा रहे थे घूमने
गोंडा निवासी अशोक कुमार गुप्ता एक न्यायिक अफसर के पेशकार हैं। वह पत्नी लक्ष्मी के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। अशोक ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह रोडवेज बस से हल्द्वानी पहुंचे और करीब साढ़े 12 बजे नैनीताल जा रही बस में चढ़ रहे थे। इसी दौरान उनका पर्स उड़ा लिया गया। पर्स में आठ हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड, अपना व पत्नी का पहचान पत्र, लाइसेंस आदि दस्तावेज थे।
परेशान पेशकार ने फोन कर रिश्तेदार से मंगाए रुपए
दंपती ने कोतवाली पहुंचकर महिला अधिकारी को आपबीती बताई। पुलिस ने पेशकार को कंट्रोल रूम में लगे कैमरों की फुटेज दिखाई। इसमें उनके मुरादाबाद से आई बस से उतरने की फुटेज दिखी, लेकिन नैनीताल की बस में चढऩे की फुटेज नहीं दिखी। परेशान पेशकार ने गोंडा फोन कर एक रिश्तेदार से रकम मंगवाई, जिसके बाद करीब साढ़े तीन बजे दंपती नैनीताल के लिए रवाना हुआ। दंपती ने कोतवाली में पर्स के साथ ही उसमें रखे रुपये, एटीएम व दस्तावेजों की गुमशुदगी लिखवाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।