Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown Day 10 : नजीमाबाद से लौटे तीन जमाती टांडा जंगल से पकड़े गए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2020 05:07 PM (IST)

    जमातियों के मिलने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। शुक्रवार को पुलिस ने टांडा जंगल से तीन लोगों को पकड़ लिया। इन्हें एफटीआइ में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में निगरानी के लिए भेजा गया है ।

    Uttarakhand Lockdown Day 10 : नजीमाबाद से लौटे तीन जमाती टांडा जंगल से पकड़े गए

    हल्द्वानी, जेएनएन : जमातियों के मिलने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। शुक्रवार को पुलिस ने टांडा जंगल से तीन लोगों को पकड़ लिया। इन्हें एफटीआइ में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में मेडिकल निगरानी के लिए भेजा गया है। तीनों नजीमाबाद की जमात से हिस्सा लेकर लौटे थे। 28 तारीख से वह अपने खत्ते में रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनभूलपुरा के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। गनीमत रही कि हल्द्वानी पहुँचने से पहले यह लोग रुदपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए थे। वहीं, शुक्रवार सुबह जंगल में रहने वाले कुछ लोगों के जमाती कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिलने पर टीपीनगर चौकी इंचार्ज राहुल राहुल राठी पुलिस चेकपोस्ट से सटे जंगल मे चेकिंग को पहुँचे। जिसके बाद तीन लोग ऐसे मिले। जो कि नजीमाबाद की जमात का हिस्सा बनने के बाद 28 मार्च को घर लौट आए थे। नजीमाबाद से यह लोग ट्रेन से रामपुर पहुँचे और लॉकडाउन की वजह से पैदल खत्ते में पहुँच गए। बातचीत में पुलिस को बताया कि निजामुद्दीन कार्यक्रम में इनके द्वारा शिरकत नहीं की गई थी।

    हल्द्वानी की दो और जमात बाहर

    बनभूलपुरा के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद गुरुवार रात पुलिस व खुफिया विभाग की टीम ने वहां डेरा जमा दिया। पता चला कि लाइन नंबर आठ के और 27 लोग जमात कार्यक्रम के चक्कर मे मुरादाबाद व रामपुर गए हैं। अमरावती में एक जमात पहले से रुकी है। इन सबका मूवमेंट ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल पूछताछ में घरवालों ने इस बीच इनसे किसी संपर्क से मना किया है।

    यह भी पढें 

    जमात से लौट रहे 13 लोगों को पकड़ने वाले 10 पुलिसकर्मी हुए क्वॉरेंटाइन 

    12-12 घंटे की ड्यूटी कर बेस अस्पताल में टीम के साथ जमे हैं चिकित्सक