Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने पिकअप वाहन चोरी कर रेगुलर पुलिस को दी चुनौती

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 04:37 PM (IST)

    चोरों ने भुजान से पिकअप वाहन चोरी कर राजस्व व रेगुलर पुलिस को चुनौती दे दी है। पटवारी चौकी के ठीक नीचे खड़ी पिकअप चोरों ने उड़ा दी।

    चोरों ने पिकअप वाहन चोरी कर रेगुलर पुलिस को दी चुनौती

    गरमपानी, नैनीताल [जेएनएन]: कोसी घाटी में मोबाइल्स शॉप में चोरी का खुलासा भी नहीं हुआ था कि चोरों ने भुजान से पिकअप वाहन चोरी कर राजस्व व रेगुलर पुलिस को चुनौती दे दी है। पटवारी चौकी के ठीक नीचे खड़ी पिकअप चोरों ने उड़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 18 अक्टूबर को खैरना बाजार में ललित जोशी की दुकान से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के मोबाइल व 50 हजार रुपये की नगदी उड़ा सनसनी फैला दी थी। तो अब खैरना के समीप रानीखेत खेलना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में पटवारी चौकी के ठीक नीचे खड़ी नदीम पुत्र नईम निवासी कालाढूंगी की पिकअप वाहन (यूके 04 सीए 1054) चोरी कर ली गई।

    नदीम भुजान से आसपास के क्षेत्रों में सब्जी व राशन के सप्लाई का काम करता है। रविवार रात अल्मोड़ा से वापस आकर उसने वाहन पटवारी चौकी के ठीक नीचे वहां खड़ा किया और कमरे पर चला गया। सुबह जब नदीम हल्द्वानी जाने के लिए निकला तो वाहन वहां नहीं था। आसपास के लोगों को सूचना दी गई तथा राजस्व उपनिरीक्षक को भी मामले की जानकारी दी। नदीम ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा वाहन बरामदगी की मांग की है।

    हिमाशु खुराना (संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत) का कहना है कि मामला संज्ञान में आ चुका है।जांच के निर्देश दे दिए गए है।जल्द खुलासा किया जाऐगा। 

    यह भी पढ़ें: वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की छह बाइक समेत दो गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें: चोरों ने बंद घर को खंगाला, हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात ले उड़े

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में चोरी के आरोप में दो नाबालिग गिरफ्तार