Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में घुसे शिकारियों ने बीट वाचर पर किया हमला, सात पकड़े गए, बाकी नदी तैरकर हुए फरार NAINITAL NEWS

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 10:41 AM (IST)

    जंगल में शिकार के इरादे से घुसे लोगों को पकडऩे के दौरान एक युवक ने वन विभाग के वीट वाचर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद वह फरार हो गया।

    जंगल में घुसे शिकारियों ने बीट वाचर पर किया हमला, सात पकड़े गए, बाकी नदी तैरकर हुए फरार NAINITAL NEWS

    रामनगर, जेएनएन : जंगल में शिकार के इरादे से घुसे लोगों को पकडऩे के दौरान एक युवक ने वन विभाग के वीट वाचर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद वह फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने सात लोगों को पकड़ लिया। जबकि आठ से ज्यादा लोग फ रार हो गए। विभागीय कर्मियों ने उनके पास से शिकार में प्रयुक्त जाल तथा नौ बाइक पकड़ी है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत रामनगर रेंज में विभाग को कुछ लोगों द्वारा ज्वाला वन में शिकार करने की सूचना मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएफओ के निर्देश पर रामनगर रेंजर संतोष पंत ने टीम बनाकर अलग-अलग तरफ से घेराबंदी की। टीम को जंगल में अलग-अलग जगह पर सात लोग नौ बाइकों के साथ दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने उन्हें दबोच लिया। जबकि अन्य लोग नदी में तैरते हुए फरार हो गए। इस बीच एक युवक गुरमीत सिंह अपने साथी हरवंश के साथ मौके पर पहुंचा और उसने वीट वाचर गुरनाम पर लाठी से हमला कर दिया। इससे वह नीचे गिर गया। उसके चिल्लाने पर अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हरवंश को पकड़ लिया। मौके से वनकर्मी सात लोगों तथा उनकी नौ बाइकों को कब्जे में लेकर रेंजर कार्यालय आए।

    रेंजर पंत ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से जाल भी मिला है। फ रार आरोपितों के नाम सामने आए है। उनकी जांच की जा रही है। उनके खिलाफ  वन्य जीव संरक्षण के तहत कार्रवाई की जाएगी। वनकर्मी पर हमले के एक आरोपित हरवंश को पकड़कर वन विभाग की टीम ने पुलिस को सौंप दिया। रेंजर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ  पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने कि कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें : अलर्ट : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाघों पर मंडरा रहा खतरा, बावरिया गिरोह के शिकारियों के घुसने की आशंका