रुद्रपुर के कारोबारी की थी कार, उसमें जले कंकाल की शिनाख्त नहीं
भीमताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलड़ी के पास आग का शोला बनी कार रुद्रपुर के कारोबारी की थी। कार की पहचान कर ली गई है हालांकि उसमें जलकर कंकाल बने शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो पाई है।
हल्द्वानी, जेएनएन : भीमताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलड़ी के पास आग का शोला बनी कार रुद्रपुर के कारोबारी की थी। कार की पहचान कर ली गई है, हालांकि उसमें जलकर कंकाल बने शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो पाई है। कार स्वामी कारोबारी भी गुरुवार शाम से लापता है। वह हल्द्वानी तक पत्नी के साथ आकर पहाड़ में कारोबार के सिलसिले में जाने की बात कहकर शाम को रवाना हुआ था। गुरुवार की रात करीब आठ बजे सलड़ी के पास एक कार धधक उठी। कार की लपटों ने चंद पलों में विकराल रूप ले लिया। राहगीरों ने इसकी खबर पुलिस को दी। रात करीब नौ बजे काठगोदाम थाना व भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, मगर तब तक कार जल चुकी थी। इसकी ड्राइवर सीट के बगल में जला हुआ मानव का एक कंकाल भी मिला। प्रथमदृष्टया पुलिस ने कार में व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारने की आशंका पर जांच शुरू कर दी। वहीं मामले की संवेदनशीलता को देख देर रात एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह कार की तलाशी में इंश्योरेंस का कागज मिल गया। इसमें कार का नंबर यूके 06एएफ-8111, स्वामी का नाम अवतार सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी सोमिया लेक सिटी रुद्रपुर लिखा था।
काठगोदाम थाना पुलिस ने रुद्रपुर पुलिस से संपर्क किया तो रुद्रपुर पुलिस ने अवतार सिंह के घर जाकर परिजनों को उनकी कार के सलड़ी में जलने व भीतर एक कंकाल मिलने की जानकारी दी। कुछ देर बाद ही रुद्रपुर से अवतार की पत्नी नीलम परिचितों को लेकर काठगोदाम पहुंच गई। नीलम ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वह और पति अवतार सिंह कार से हल्द्वानी आए थे। नीलम को इलाज करना था। दोनों पहले कार से मुखानी स्थित डॉ. नीलांबर भट्ट क्लीनिक गए, लेकिन चिकित्सक नहीं मिले। इसके बाद वह डॉ. मनोज त्रिवेदी के क्लीनिक में गए, वहां भी चिकित्सक नहीं मिले। शाम करीब छह बजे अवतार सिंह ने कारोबार के सिलसिले में पहाड़ जाने की बात कहकर कालाढूंगी चौराहे पर नीलम को उतार दिया और खुद कार से काठगोदाम की ओर रवाना हो गए। इसके बाद नीलम कोतवाली के समीप स्थित डॉ. त्रिलोचन सिंह के क्लीनिक गई। शाम 7:22 बजे उसने पति को फोन किया, लेकिन नंबर बंद आया। फिर वह रोडवेज बस से रुद्रपुर के लिए रवाना हो गई। रात तक पति जब घर नहीं लौटे व फोन भी लगातार बंद रहा तो दो बजे से नाते-रिश्तेदारों व करीबियों को फोन कर मदद मांगनी शुरू की।
फैक्ट्रियों में सफाई के ठेके लेते हैं अवतार सिंह
हल्द्वानी : नीलम ने बताया कि अवतार सिंह सिडकुल की फैक्ट्रियों में सफाई के ठेके लेते हैं। उनका काशीपुर बाइपास रोड पर ऑफिस भी है। कुछ दिन पूर्व से वह हरियाणा की आयुर्वेदिक दवा कंपनी के सुपर स्टाकिस्ट बनने के लिए प्रयास कर रहे थे। इस सिलसिले में वह डेढ़ माह पहले भी पहाड़ के टूर पर गए थे।
धार्मिक प्रवृति के हैं अवतार सिंह
रुद्रपुर में रहने वाले अजय चौहान भी नीलम के साथ काठगोदाम थाने पहुंचे थे। वह अवतार के करीबी मित्रों में हैं। अजय ने बताया कि अवतार काफी धार्मिक प्रवृति के हैं। वह अक्सर भंडारा कराते हैं। इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रमों में वह हमेशा सहयोग करते हैं। वह देवी के उपासक हैं और नवरात्र के सभी व्रत भी रखते हैं।
10 साल पहले अंबाला से रुद्रपुर आया परिवार
थानाध्यक्ष काठगोदाम कमाल हसन ने बताया कि अवतार मूल रूप से हरियाणा के अंबाला निवासी हैं। उनकी अंबाला में केमिकल की फैक्ट्री थी। 10 साल पहले वह परिवार के साथ रुद्रपुर आकर बस गए। उन्होंने सिडकुल की फैक्ट्रियों में सफाई के ठेके लेने लगे। धीरे-धीरे उनका काम रफ्तार पकड़ गया।
15 मई को था नीलम का जन्मदिन
नीलम का बीती 15 मई को ही जन्मदिन था। अवतार ने घर पर ही पत्नी का जन्मदिन धूमधाम से सेलीब्रेट किया। वहीं पिछले साल अवतार ने जन्मदिन के तोहफे में पत्नी को कार गिफ्ट की थी।
नैनीताल रोड के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस व एसओजी की टीमों ने शुक्रवार को नैनीताल रोड पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कुछ कैमरों में पुलिस को सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखी है। पुलिस को कार अवतार की होने की आशंका है। सुनील कुमार मीणा, एसएसपी, नैनीताल ने बताया कि कार की पहचान कर ली गई थी। हालांकि उसमें जले मिले कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कंकाल के शनिवार को पोस्टमार्टम से पुरुष या महिला का होने का पता चलेगा। पुरुष का कंकाल निकला तो अवतार सिंह के बच्चों के डीएनए से उसका मिलान कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।