Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी-भीमताल हाईवे पर कार सहित जिंदा जलाया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 May 2019 11:42 AM (IST)

    हल्द्वानी-भीमताल हाईवे पर बदमाशों ने एक अंजान शख्स को कार के अंदर जला दिया। हादसा इतना वीभत्स था कि मरने वाली की सिर्फ हड्डियां ही बचीं।

    हल्द्वानी-भीमताल हाईवे पर कार सहित जिंदा जलाया

    हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी-भीमताल हाईवे पर बदमाशों ने एक अंजान शख्स को कार के अंदर जिंदा जला दिया। हादसा इतना वीभत्स था कि मरने वाली की सिर्फ हड्डियां ही बचीं। फिलहाल यह पता नहीं चल सका कि जिसका मर्डर हुआ है, वह महिला है या पुरुष। वहीं रात में एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कई एंगल से घटना की जांच में जुटी है। सलड़ी से दो सौ मीटर पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कार से गुरुवार रात आठ बजे आग की लपठें उठ रही थीं। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

    वहीं काठगोदाम पुलिस को जब पता चला कि घटना अमृतपुर के पास की है तो एसओ कमाल हसन के नेतृत्व में टीम मौके पर रवाना हुई। हालांकि बीच रास्ते में जानकारी आई कि कार सलड़ी के पास जल रही है। इसके बाद भीमताल थाना पुलिस से पहले काठगोदाम की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन पहुंचने तक गाड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई थी। पुलिसकर्मियों ने जब भीतर झांका तो उनके होश उड़ गए। ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर किसी व्यक्ति की सिर्फ हड्डियां बची थीं, जिसे देख अंदाजा भी नहीं लग सकता था कि हड्डियां महिला की हैं या पुरुष की।

    वहीं रात में एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी सलड़ी पहुंच गए। जिसके बाद एसओजी व फॉरेसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। हड्डियों के सैंपल लिए गए हैं। अब परीक्षण के बाद मरने वाले का लिंग पता चल सकेगा। सुनील कुमार मीणा, एसएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना हादसा व हत्या दोनों लग रही है। पुलिस की टीमें लगाई गई है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की वास्तविकता जल्द सामने आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : कुलजीत की हत्या के लिए पति ने ही दी थी साढ़े सात लाख रुपये की सुपारी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप