Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलजीत की हत्या के लिए पति ने ही दी थी साढ़े सात लाख रुपये की सुपारी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 03:41 PM (IST)

    लालकुआं पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मारी गई कुलजीत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। कुलजीत की हत्या उसके पति ने ही साढ़े सात लाख रुपये की सुपारी देकर दी थी।

    कुलजीत की हत्या के लिए पति ने ही दी थी साढ़े सात लाख रुपये की सुपारी

    नैनीताल, जेएनएन : लालकुआं पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मारी गई कुलजीत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। कुलजीत की हत्या उसके पति ने ही साढ़े सात लाख रुपये की सुपारी देकर दी थी, जिसके लिए उसने खटीमा के एक प्रतिष्ठित रेता बजरी कारोबारी के माध्यम से नानकमत्ता और केलाखेड़ा के दो लोगों से सांठगांठ कर कुलजीत की कार से टक्कर मारकर हत्या कराई। पुलिस ने हत्याकांड के मास्टर माइंड पति समेत चारों आरोपितों को हत्या, षडयंत्र रचने समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। सात मई की रात लगभग साढ़े आठ बजे शिवालिक पुरम कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई हरचरण सिंह उर्फ छोटू की पत्नी कुलजीत कौर ३० को शिवपुरी कॉलोनी के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग में फुटपाथ के किनारे अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। तीन दिन बाद छत्तीसगढ़ से आई बहन सुरजीत ने अपने जीजा पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरचरण सिंह तलाक ना देने व मकान से कब्जा ना छोडऩे के कारण मृतका को रास्ते से हटाना चाहता था, जिसके लिए उसने कंजाबाग, खटीमा निवासी रेता बजरी कारोबारी भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह भाटिया, नगला नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर निवासी नरेंद्र सिंह व उसके केलाखेड़ा निवासी ड्राईवर छिंदर सिंह उर्फ छिंदा के साथ बैठकर अपनी पत्नी की हत्या का ताना बाना बुन डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरचरण ने भाटिया को तीन लाख १० हजार रुपये बतौर एडवांस दिए, जबकि चार लाख चालीस हजार रुपये हत्या करने के बाद देना तय हुआ था। सात मई को हरचरण, नरेंद्र व छिंदा ने हल्दूचौड़ शराब भट्टी में शराब पी और पिंटू की बिना नंबर की टाटा टियागो कार सोयाबीन फैक्ट्री के पास आ गए। छिंदा को कार में छोड़कर हरचरण व पिंटू शिवपुरी गेट के दोनों तरफ रैकी करने लगे। कुलजीत टैंपो से उतरकर पीछे शिवपुरी कॉलोनी में चावल लेने चली गई। जैसे ही वह चावल लेकर वापस आई तो फोन से इशारा मिलने के बाद छिंदा ने उसे कार से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद पिंटू ने कार को केलाखेड़ा में अपने ससुराल में खड़ी कर दिया और सभी अपने-अपने घर चले गए। पुलिस जांच में कुछ साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने हरचरण को हिरासत में लिया तो वह पुलिस की पूछताछ में टूट गया और पत्नी की हत्या कबूलते हुए पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने चारों को आईपीसी की धारा ३०२, ५०६, २०१, ३४ व १२०बी के तहत नैनीताल जेल भेज दिया है।

    जागरण में खबर छपी तो कप्तान ने दौड़ाए अफसर

    कुलजीत की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर आठ मई को दैनिक जागरण ने संदिग्ध परिस्थितियों में कार की चपेट में आकर महिला की मौत, शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए दुर्घटना स्थल व तरीके को लेकर तमाम बिंदुओं में शक जाहिर किया था। इस पर पुलिस कप्तान ने संज्ञान लेते हुए बिना किसी तहरीर के ही पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम को मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए। इधर, पंजाबी महासभा व क्षेत्रवासियों ने भी जागरण की खबर पर भरोसा जताते हुए पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस रहस्यमयी हत्याकांड से पर्दा उठाने की मांग की। पुलिस जांच में जागरण की आशंका सच निकली और कुलजीत के हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंचे।

    कप्तान व क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहा

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने हत्या का त्वरित खुलासा करने वाली पुलिस टीम की ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की, जबकि पंजाबी महासभा व व्यापार मंडल के लोगों ने हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की सराहना की। आरोपितों को पकडऩे वाली टीम में कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, एसओजी प्रभारी दिनेश चन्द्र पंत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, चौकी इंचार्ज विमल कुमार मिश्रा, राकेश कठायत, चंद्रशेखर जोशी, किशोर रौतेला सहित तमाम पुलिस एवं एसओजी कर्मी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें : सात जन्मों के रिश्ते में रोड़ा बन गया पहला प्यार

    यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की दुकान से हजारों की चोरी, पुलिस में मचा हड़कंप

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप