सात जन्मों के रिश्ते में रोड़ा बन गया पहला प्यार
प्रकाश जोशी लालकुआं जिस पत्नी के साथ हरचरण ने सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई थी।
प्रकाश जोशी, लालकुआं : जिस पत्नी के साथ हरचरण ने सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई थी, उसी के साथ हरचरण का पहला प्यार रोड़ा बन गया। बात बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच रिश्ते में इतनी दरार आ गई कि नौबत तलाक तक पहुंच गई। जब बारी पत्नी को हर्जाना देने की आई तो पति ने उसकी जीवन लीला को समाप्त करने का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया। आखिर में लड़ाई तब समाप्त हुई जब कुलजीत की हत्या करा दी गई। अब पहला प्यार मिलेगा या नहीं यह तो निश्चित नहीं है, लेकिन हरचरण को जेल में रात काटनी पडेंगी यह तय हो चुका है।
दरअसल, आरोपित हरचरण का यूपी के कानपुर निवासी एक सरकारी नर्स से विवाह से पूर्व से प्रेम-प्रसंग थे। विवाह के कुछ वर्षो के बाद यह संबंध फिर से गहरे हो गए, जिस कारण वह कुलजीत से तलाक चाह रहा था। ताकि तलाक के बाद वह नर्स से विवाह कर सके, लेकिन कुलजीत तलाक देना छोड़ उसके मकान में ही कब्जा जमा के बैठ गई। यही नहीं उसने कोर्ट में हरचरण पर भरण पोषण, मारपीट समेत कई वाद दायर किए थे। तलाक के कई प्रयास करने के बाद वह सफल नही हो पाया तो उसने कुलजीत को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपित पति पहले डंपर से कुचलकर पत्नी की हत्या करना चाह रहा था, लेकिन उसे ऐसा कोई नहीं मिल पाया। इसके बाद फिर उसने दूसरा विकल्प खोज लिया। कुलजीत गुरुद्वारा से रोज शाम ऑटो से घर को निकलती थी और शिवपुरी गेट पर उतरकर पैदल घर को जाती थी। हत्यारों ने इसी के दौरान उसको कार से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इधर, मां की मौत के जुर्म में पिता के जेल जाने के बाद उनका सात वर्षीय पुत्र गोविंद अब अकेला पड़ गया है। वर्तमान में वह अपनी मौसी व बुआ के साथ रह रहा है।
-----------------------------------
ऐसे आया पुलिस की रडार में हरचरण
पुलिस और एसओजी की टीम ने हल्दूचौड़ से लेकर लालकुआ तक के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगार डाले। कैमरे में आरोपित छोटू घटना के दिन दो अपरिचितों को गोलगप्पे व खाना खिलाते हुए दिखाई दिया। इसके अलावा छोटू का दुर्घटना के तत्काल बाद घटना स्थल पर पहुंचना, बार बार बयान बदलना, उसकी कॉल डीटेल्स व गतिविधियों को देखकर पुलिस का शक गहरा हो गया। इसके अलावा पहले भी लोगों से पत्नी को मरवाने की बात बोलना भी उसको शक के घेरे में ले गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।