Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों को पास बनाने की बात कहकर घर से निकले शिक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 May 2020 10:10 AM (IST)

    किच्छा में ओखलकांडा नैनीताल में तैनात शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी।

    Hero Image
    परिजनों को पास बनाने की बात कहकर घर से निकले शिक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

    किच्छा, जेएनएन: ओखलकांडा नैनीताल में तैनात शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। उनका शव रसोई के दरवाजे के कुंडे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। मौत की वजह का पता नहीं चल सका। फिलहाल परिजन इस मामले में अधिक बात नहीं कर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओखलकांडा ब्‍लॉक में थे तैनात

    ग्राम दरऊ, किच्छा निवासी चतुर सिंह  (58) वन पोखरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ब्लॉक ओखलकांडा जिला नैनीताल में शिक्षक थे। लॉकडाउन के दौरान वह घर पर रह रहे थे। लॉकडाउन में उनका परिवार अपने ग्राम बरा स्थित पुश्तैनी मकान में रहने चला गया था। बुधवार सुबह वह बरा से लगभग साढ़े दस बजे किच्छा से ओखलकांडा जाने के लिए निकले थे। उन्होंने घर पर बताया था कि वह पास बनवाने के लिए एसडीएम कार्यालय जा रहे हैं, लेकिन एसडीएम से उनकी मुलाकात न हुई तो वह दरऊ मार्ग स्थित घर चले आए। बुधवार शाम जब उनका परिवार दरऊ मार्ग स्थित उनके घर पर पहुंचा तो गेट से ही चतुर सिंह को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर दरऊ चौकी प्रभारी आरसी बेलवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

    मौत को लेकर संशय की स्थिति

    चतुर सिंह की मौत को लेकर तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। परिजन जहां चुप्पी साधे हैं और मौत के कारणों से अनभिज्ञता जता रहे हैं। आखिर उन्होंने ऐसे क्यों किया यह सवालिया निशान है। चतुर सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक व दूसरा बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ कर नतीजे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ें : नैनीताल में खून से लतपथ मिला नेपाली युवक, असपताल में डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित किया

    गला घोंटकर की गई थी 12 साल के पलक की हत्या, सौतेली मां और पिता पर मुकदमा दर्ज