परिजनों को पास बनाने की बात कहकर घर से निकले शिक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
किच्छा में ओखलकांडा नैनीताल में तैनात शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी।
किच्छा, जेएनएन: ओखलकांडा नैनीताल में तैनात शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। उनका शव रसोई के दरवाजे के कुंडे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। मौत की वजह का पता नहीं चल सका। फिलहाल परिजन इस मामले में अधिक बात नहीं कर रहे।
ओखलकांडा ब्लॉक में थे तैनात
ग्राम दरऊ, किच्छा निवासी चतुर सिंह (58) वन पोखरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ब्लॉक ओखलकांडा जिला नैनीताल में शिक्षक थे। लॉकडाउन के दौरान वह घर पर रह रहे थे। लॉकडाउन में उनका परिवार अपने ग्राम बरा स्थित पुश्तैनी मकान में रहने चला गया था। बुधवार सुबह वह बरा से लगभग साढ़े दस बजे किच्छा से ओखलकांडा जाने के लिए निकले थे। उन्होंने घर पर बताया था कि वह पास बनवाने के लिए एसडीएम कार्यालय जा रहे हैं, लेकिन एसडीएम से उनकी मुलाकात न हुई तो वह दरऊ मार्ग स्थित घर चले आए। बुधवार शाम जब उनका परिवार दरऊ मार्ग स्थित उनके घर पर पहुंचा तो गेट से ही चतुर सिंह को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर दरऊ चौकी प्रभारी आरसी बेलवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मौत को लेकर संशय की स्थिति
चतुर सिंह की मौत को लेकर तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। परिजन जहां चुप्पी साधे हैं और मौत के कारणों से अनभिज्ञता जता रहे हैं। आखिर उन्होंने ऐसे क्यों किया यह सवालिया निशान है। चतुर सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक व दूसरा बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ कर नतीजे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।