Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुस्‍मिता सेन ने इंस्‍टा पर नैनीताल के रोहमन के साथ खुलकर किया इश्‍क का इजहार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 12:51 PM (IST)

    पूर्व मिस यूनिवर्स ने लंदन से नैनीताल के कश्मीरी मूल के युवक रोहमन के साथ इस्टाग्राम में फोटो पोस्ट कर खुलकर प्यार का इजहार किया है।

    सुस्‍मिता सेन ने इंस्‍टा पर नैनीताल के रोहमन के साथ खुलकर किया इश्‍क का इजहार

    नैनीताल, जेएनएन : नब्बे के दशक में विश्व सुंदरी का ताज जीतकर जवां दिलों की धड़कन बढ़ा चुकी पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स ने लंदन से नैनीताल के कश्मीरी मूल के युवक रोहमन के साथ इस्टाग्राम में फोटो पोस्ट कर खुलकर प्यार का इजहार किया है। आस्टे्रलिया और लंदन दौरे में दोनों के इस्टाग्राम पर अपलोड फोटो से प्रशंसक एक बार फिर शादी की अटकल लगाने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कश्मीरी मूल के युवक रोहमन शॉल के पिता रियाज अहमद शॉल आजकल नैनीताल के सूखाताल में दुकान लगाते हैं, जबकि परिवार चिडिय़ाघर रोड पर कपूरलॉज में रहता है। रोहमन ने नैनीताल के सनवाल स्कूल में भी शिक्षा ग्रहण की। वह मॉडलिंग के लिए बॉलीवुड को निकल पड़े थे। शुक्रवार रात को अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने रोमन के साथ लंदन एअरपोर्ट की तस्वीर इस्टाग्राम पर पोस्ट की। फोटो के साथ सुष्मिता ने रोहमन से खुलकर प्यार का इजहार करते हुए आइ लव यू... लिखा है। रोहमन के पिता का नोएडा में भी फ्लैट है, आजकल वह पत्नी छुमेरा के साथ नोएडा में ही हैं।

    शनिवार को सूखाताल में दुकान में मिले रोहमन के भाई मोहम्मद सेम शॉल ने जागरण से बातचीत में स्वीकारा कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। सेम दो माह पहले नोएडा में रोहमन से मिले हैं। सेम के अनुसार दोनों मेच्योर फ्रेंड हैं, यदि शादी का फैसला करते हैं तो यह उनका निजी मामला है। अलबत्ता कहा कि रोहमन ने सुष्मिता से रिश्ते के बारे में घर में कोई बात नहीं की है।

    यह भी पढ़ें : रानीखेत के 'मिनी कॉर्बेट' की फाइल केन्‍द्र में अटकी, अधर में पड़ी महत्‍वाकांक्षी योजना

    यह भी पढ़ें : खून की कमी के चलते गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप