सुस्मिता सेन ने इंस्टा पर नैनीताल के रोहमन के साथ खुलकर किया इश्क का इजहार
पूर्व मिस यूनिवर्स ने लंदन से नैनीताल के कश्मीरी मूल के युवक रोहमन के साथ इस्टाग्राम में फोटो पोस्ट कर खुलकर प्यार का इजहार किया है।
नैनीताल, जेएनएन : नब्बे के दशक में विश्व सुंदरी का ताज जीतकर जवां दिलों की धड़कन बढ़ा चुकी पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स ने लंदन से नैनीताल के कश्मीरी मूल के युवक रोहमन के साथ इस्टाग्राम में फोटो पोस्ट कर खुलकर प्यार का इजहार किया है। आस्टे्रलिया और लंदन दौरे में दोनों के इस्टाग्राम पर अपलोड फोटो से प्रशंसक एक बार फिर शादी की अटकल लगाने लगे हैं।
दरअसल, कश्मीरी मूल के युवक रोहमन शॉल के पिता रियाज अहमद शॉल आजकल नैनीताल के सूखाताल में दुकान लगाते हैं, जबकि परिवार चिडिय़ाघर रोड पर कपूरलॉज में रहता है। रोहमन ने नैनीताल के सनवाल स्कूल में भी शिक्षा ग्रहण की। वह मॉडलिंग के लिए बॉलीवुड को निकल पड़े थे। शुक्रवार रात को अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने रोमन के साथ लंदन एअरपोर्ट की तस्वीर इस्टाग्राम पर पोस्ट की। फोटो के साथ सुष्मिता ने रोहमन से खुलकर प्यार का इजहार करते हुए आइ लव यू... लिखा है। रोहमन के पिता का नोएडा में भी फ्लैट है, आजकल वह पत्नी छुमेरा के साथ नोएडा में ही हैं।
शनिवार को सूखाताल में दुकान में मिले रोहमन के भाई मोहम्मद सेम शॉल ने जागरण से बातचीत में स्वीकारा कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। सेम दो माह पहले नोएडा में रोहमन से मिले हैं। सेम के अनुसार दोनों मेच्योर फ्रेंड हैं, यदि शादी का फैसला करते हैं तो यह उनका निजी मामला है। अलबत्ता कहा कि रोहमन ने सुष्मिता से रिश्ते के बारे में घर में कोई बात नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।