प्रधानाचार्य ने ऐसा क्या किया कि खुद पर तेल छिड़ककर छत पर चढ़ गया छात्र
एमपी इटर कॉलेज में वाणिज्य संकाय के 12वीं कक्षा के छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह छात्र कॉलेज के एक भवन की छत पर चढ़ गया।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: एमपी इटर कॉलेज में वाणिज्य संकाय के 12वीं कक्षा के छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह छात्र कॉलेज के एक भवन की छत पर चढ़ गया। किसी तरह एक शिक्षक ने दबोच कर उसे बचाया। वहीं प्रधानाचार्य से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कालेज में तोड़फोड़ भी कर दी।
जानकारी के मुताबिक छात्र नीरज चौहान पर कॉलेज का फर्नीचर तोड़ने के आरोप लगे। इस पर प्रधानाचार्य ने उसका नाम काट दिया। आरोप है कि नाम दोबारा से लिखने की एवज में तीन सौ रुपये और कॉलेज की मेज तोड़ने की एवज में उस पर चार सौ रुपये पैनल्टी लगाई।
उत्तराखंड: कुमाऊं में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी तेज, देखिए तस्वीरें
आज इस छात्र को प्रधानाध्यापक ने कॉलेज में बुलवाया था। इसी बीच छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आत्मदाह के लिए वह भवन की छत पर चढ़ गया। देखते ही देखते कॉलेज परिसर में छात्रों के साथ ही तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
पढ़ें: रामनगर में जुलूस निकालकर अध्यक्ष पद के दावेदारों ने किया नामांकन
इस बीच एक अध्यापक चुपके से छात्र के पास पहुंचा और उसे दबोच लिया। इस घटना से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के फर्नीचर पलट दिए। छात्रों का आरोप है कि प्रधनाचार्य तानाशाही रवैया अपनाकर उन्हें भयभीत करते रहते हैं।
इस दौरान छात्राओं ने भी आरोप लगाए कि चार घंटे क्लास में रहने के बाद भी उन्हें पानी पीने के लिए बाहर जाने नहीं दिया जाता। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में किसी तरह छात्रों को शांत कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।