गश्त के दौरान नशे में धुत मिला कांस्टेबल, एसएसपी के किया निलंबित nainital news
नशे में धुत होकर ड्यूटी करना रुद्रपुर के बगवाड़ा चौकी में तैनात कांस्टेबल को भारी पड़ गया। जोनल चेकिंग में मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
रुद्रपुर, जेएनएन : नशे में धुत होकर ड्यूटी करना रुद्रपुर के बगवाड़ा चौकी में तैनात कांस्टेबल को भारी पड़ गया। जोनल चेकिंग में मामला सामने आने के बाद एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। महकमे की ये घटना पूरे दिन चर्चा में रही। कांस्टेबल की इस हरकत को लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बताया।
बुधवार रात पुलिस कर्मी गश्त पर थे। देर रात कोतवाल कैलाश भट्ट की जोनल चेकिंग थी। इस दौरान उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में जगह-जगह गश्त करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान किच्छा रोड पर बगवाड़ा चौकी में तैनात कांस्टेबल सुरेश गिरी नशे में धुत मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को दी। मामला एसएसपी बरिंदरजीत सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने शुक्रवार को कांस्टेबल सुरेश गिरी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि जोनल चेकिंग में कांस्टेबल नशे में मिला था। रिपोर्ट के आधार पर उसे निलंबित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।