Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों ने वन टीम पर बोला हमला, रेंजर ने भागकर किसी तरह बचाई जान nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 11:27 AM (IST)

    देर रात तस्करों ने वन टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें वन रेंजर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है।

    तस्करों ने वन टीम पर बोला हमला, रेंजर ने भागकर किसी तरह बचाई जान nainital news

    बाजपुर (ऊधसिंह नगर) जेएनएन : देर रात तस्करों ने वन टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें वन रेंजर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है। वहीं आरोपित पक्ष के लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर कार कब्जा ली तथा खैर से लदी कैंटर को भी ले जाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्‍या है पूरी घटना

    पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की देर शाम पकड़ी गई लाखों की खैर से लदे वाहन को बन्नाखेड़ा चौकी की पुलिस की सुपुर्दगी में देकर वापस लौट रहे थे। साथ में बरहैनी वन क्षेत्र के रेंजर रूप नारायण गौतम भी अपनी टीम के साथ थे। आरोप है कि कार सवार तीन-चार युवकों ने वन टीम का पीछा करते हुए रास्ते में ओवरटेक करने की कोशिश की। मामला भांपते हुए वन टीम ने उन्हें ओवरटेक नहीं करने दिया तथा नई सड़क बरहैनी चौराहे पर पहुंच गए। आबादी क्षेत्र आने के चलते आरोपित कार सवार वापस मुड़कर जाने लगे तो वन टीम ने उन्हें ललकारते हुए एक फायर कर दिया। इस पर आरोपितों ने पथराव शुरू करना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी बाहर निकल आए जिनकी मदद से एक आरोपित को दबोच लिया तथा उसके कब्जे से धारदार हथियार भी बरामद किया। उसके अन्य साथी फरार होने में सफल रहे।

    सुचना पर पहुंची पुलिस टीम

    वन टीम पर हमले की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। कोतवाल एनपी भट्ट, बननाखेड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल, सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, दोराहा चौकी प्रभारी अनिल जोशी आदि मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। इधर, एक आरोपित युवक को पकड़े जाने से गुस्साए उसके पक्ष के लोग पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा जा धमके और हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बरामद की गई आरोपितों की कार व खैर से भरे वाहन को भी जबरन छुड़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया है। बरहैनी वन रेंजर रूप नारायण गौतम द्वारा तहरीर दी गई है।

    यह भी पढ़ें : केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा, भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआइ को आरटीआइ एक्ट में छूट नहीं

    यह भी पढ़ें : स्वीडन का शाही परिवार आज पहुंचेगा कॉर्बेट, पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner