एंबुलेंस की आड़ में स्मैक तस्करी का धंधा, बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा
इमरजेंसी ड्यूटी में शामिल एंबुलेंस में नशे का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से बीस ग्राम स्मैक बरामद हुई।
हल्द्वानी, जेएनएन : इमरजेंसी ड्यूटी में शामिल एंबुलेंस में नशे का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से बीस ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित किच्छा के दरऊ से माल लेकर आया था। एंबुलेंस गाड़ी की वजह से रास्ते में उसे किसी ने नहीं रोका। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि गौजाजली उत्तर निवासी दानिश पेशे से एंबुलेंस चालक है। एसटीएच के सामने स्थित निजी स्टैंड से वह मरीजों को अस्पताल छोडऩे और लाने का काम करता है। शुक्रवार को आंवला चौकी खनन गेट पर बगैर नंबर प्लेट की एंबुलेंस को आते देख रोकने का प्रयास किया तो दानिश चलती गाड़ी से कूद गया। बाद में पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और तलाशी में बीस ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मेें दानिश ने बताया कि लॉकडाउन में एंबुलेंस को कोई नहीं रोकता। इसलिए वह किच्छा से माल लाने के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल करता था।
वहीं, इससे पूर्व एक अन्य एंबुलेंस से चोरी का माल भी बरामद हुआ था। जिससे पता चलता है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गलत कामों में अब एंबुलेंस का इस्तेमाल करने लग गए हैं। ऐसे में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अब सड़क पर खाली चलने वाली एंबुलेंस को भी चेक किया जाएगा।
साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो
नैनीताल एंबुलेंस सोसाइटी के अध्यक्ष अरशद खान ने बनभूलपुरा थाने में पत्र सौंप कहा कि दानिश लंबे समय से इस धंधे से जुड़ा था। मन करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। पुलिस को उसके साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।
सट्टेबाज गिरफ्तार
एसओ सुशील कुमार ने बताया कि सट्टेबाजी के आरोप में स्वामी विहार गौजाजली निवासी लखन को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास से 1110 रुपये की नगदी व सट्टापर्चियां भी मिली।
यह भी पढें
सीएम त्रिवेंद्र रावत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, गणाईगंगोली से दबोचा
राष्ट्रगान दिवस के रूप में मनेगी रबींद्रनाथ टैगोर जयंती, एचआरडी मंत्री निशंक ने किया एलान
राशन की दुकानें तीसरे दिन खोलने के विरोध में अनोखा धरना, रामनगर का मामला
परिजनों को पास बनाने की बात कहकर घर से निकले शिक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।