Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर से मां के साथ लौट रही थी बेटी, छह साल की बच्‍ची संग बैठा टैक्‍सी ड्राइवर; अचानक चिल्‍लाने लगी मासूम

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 07:34 PM (IST)

    Uttarakhand Crime उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक छह साल की बच्ची के साथ टैक्सी ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची अपनी मां और चाची के साथ शीतला माता मंदिर से लौट रही थी। रास्ते में बनभूलपुरा निवासी बोलेरो चालक ने उन्हें वाहन में बैठा लिया। आरोप है कि टैक्सी का मालिक बच्ची के साथ पीछे की सीट में बैठ गया और छेड़छाड़ की।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Uttarakhand Crime: महाशिवरात्रि पर मंदिर से घर लौट रही मासूम से कार चालक ने दिनदहाड़े छेड़छाड़ की। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्ची मां व चाची के संग कार से हल्द्वानी की ओर आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी से छेड़छाड़ करने पर मां ने रास्ते में ही टैक्सी रूकवाई और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने कार को पकड़कर सीज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसने विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो की धारा में प्राथमिकी कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें- Holi पर पूर्वांचल की ट्रेन पैक, लेकिन इस रूट पर सीट मिलने की गुंजाइश; कंफर्म टिकट न मिलने से मायूस यात्री

    कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन वह अपने बच्चों और देवर के परिवार संग रानीबाग स्थित शीतला माता मंदिर दर्शन के लिए गई थी। पूजा अर्चना के बाद दोपहर बाद सभी वापस लौट रहे थे। रास्ते में बनभूलपुरा निवासी बोलेरो चालक ने उन्हें वाहन में बैठा लिया।

    बच्ची के साथ पीछे की सीट में बैठ गया टैक्‍सी मालिक

    आरोप है कि टैक्सी का मालिक उसकी छह साल की बच्ची के साथ पीछे की सीट में बैठ गया और वाहन अपने दोस्त को चलाने के लिए दे दिया। कुछ दूरी पर आते ही टैक्सी चालक नदीम ने उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी और वाहन में ही दुष्कर्म का प्रयास किया।

    बच्ची जब पीछे की सीट से चीखी तो गाड़ी रुकवाई। पूछताछ में मासूम ने अपनी मां को असलियत बताई। इसके बाद महिला बेटी को लेकर परिवार कोतवाली पहुंची।

    कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि बनभूलपुरा निवासी टैक्सी चालक नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

    पहले भी जेल जा चुका है आरोपित

    आरोपित नदीम पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाल का कहना है कि आरोपित का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। परिवार के सामने उसने छेड़छाड़ व दुष्कर्म का दुस्साहस किया था।

    तीन दिन में तीन छेड़छाड़ व एक अपहरण का मामला

    पुलिस के आपरेशन रोमियों का भी अपराधियों में खौफ नहीं दिख रहा है। तीन दिन के भीतर शहर में छेड़छाड़ की तीन व एक अपहरण का घटना हो चुकी है। टीपीनगर में चौकी के पास वारदात हुई थी। इस मामले में आरोपित गिरफ्तार हो चुका है। मुखानी क्षेत्र के आरोपित अभी पकड़ से दूर हैं।

    यह भी पढ़ें- यातायात नियम तोड़ने वालों की अब बनेगी डिजिटल कुंडली, तीसरी बार में होगी कार्रवाई

    वहीं गुरुवार को दिनदहाड़े मासूम से कार में छेड़छाड़ हो गई। पुलिस दावा कर रही है कि छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने व नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए आपरेशन रोमियों चल रहा है। इसके बावजूद इस तरह के मामले सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

    जागरण ग्राफ‍िक्‍स।

    मुखानी में नवीं की छात्रा का अपहरण

    हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक पर नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अपहरण की धारा में प्राथमिकी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    ऊंचापुल निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 साल की बेटी क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा नवीं की छात्रा है। बुधवार दोपहर तीन बजे वह रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। महिला ने अवधेश उर्फ अभय नाम के एक युवक पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है।

    थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से नाबालिग व आरोपित की तलाश की जा रही है। शीघ्र दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।