Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने रोकी विमानों की राह, सभी छह फ्लाइट रद nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2020 09:33 AM (IST)

    बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने मंगलवार को विमानों की राह रोक दी। मात्र 2000 मीटर विजीबिलिटी होने से सभी छह उड़ानें रद कर दी गईं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने रोकी विमानों की राह, सभी छह फ्लाइट रद nainital news

    पिथौरागढ़, जेएनएन : बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने मंगलवार को विमानों की राह रोक दी। मात्र 2000 मीटर विजीबिलिटी होने से सभी छह उड़ानें रद कर दी गईं। उड़ान के लिए कम से कम पांच हजार मीटर की विजीबिलिटी होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मौसम सुबह से ही खराब रहा। कोहरा के साथ ही आसमान में बादल छाए रहे। इससे सुबह 7:50 बजे देहरादून से होने वाली पहली उड़ान रद कर दी गई। विजीबिलिटी बढऩे की दोपहर तक प्रतीक्षा की गई। दो बजे बाद विजिबिलिटी मात्र 1500 मीटर रह गई। इसके बाद दिन की सभी छह उड़ानें रद कर दी गईं।  पहली फ्लाइट सुबह देहरादून से पिथौरागढ़, दूसरी पिथौरागढ़ से देहरादून, तीसरी देहरादून से पिथौरागढ़, चौथी पिथौरागढ़ से हिंडन, पांचवीं हिंडन से पिथौरागढ़ और छठी फ्लाइट पिथौरागढ़ से देहरादून की है। हेरीटेज एविएशन के नैनी सैनी एयरपोर्ट के मैनेजर एमएस धामी ने बताया कि दोपहर तक विजिबिलिटी बढऩे की प्रतीक्षा की गई, लेकिन इसमें बदलाव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी हवाई सेवा मौसम पर निर्भर है।

    यह भी पढ़ें : हिमालयी बुग्यालों में बढ़ा इंसानी दखल, अब रिसर्च में खुलेगा इसका असर 

    यह भी पढ़ें : पहाड़ से लेकर तराई-भाबर तक जबरदस्त शीतलहर, बूंदाबादी ने बढ़ाई गलन