बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने रोकी विमानों की राह, सभी छह फ्लाइट रद nainital news
बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने मंगलवार को विमानों की राह रोक दी। मात्र 2000 मीटर विजीबिलिटी होने से सभी छह उड़ानें रद कर दी गईं।
पिथौरागढ़, जेएनएन : बर्फबारी और बारिश से खराब मौसम ने मंगलवार को विमानों की राह रोक दी। मात्र 2000 मीटर विजीबिलिटी होने से सभी छह उड़ानें रद कर दी गईं। उड़ान के लिए कम से कम पांच हजार मीटर की विजीबिलिटी होनी चाहिए।
मंगलवार को मौसम सुबह से ही खराब रहा। कोहरा के साथ ही आसमान में बादल छाए रहे। इससे सुबह 7:50 बजे देहरादून से होने वाली पहली उड़ान रद कर दी गई। विजीबिलिटी बढऩे की दोपहर तक प्रतीक्षा की गई। दो बजे बाद विजिबिलिटी मात्र 1500 मीटर रह गई। इसके बाद दिन की सभी छह उड़ानें रद कर दी गईं। पहली फ्लाइट सुबह देहरादून से पिथौरागढ़, दूसरी पिथौरागढ़ से देहरादून, तीसरी देहरादून से पिथौरागढ़, चौथी पिथौरागढ़ से हिंडन, पांचवीं हिंडन से पिथौरागढ़ और छठी फ्लाइट पिथौरागढ़ से देहरादून की है। हेरीटेज एविएशन के नैनी सैनी एयरपोर्ट के मैनेजर एमएस धामी ने बताया कि दोपहर तक विजिबिलिटी बढऩे की प्रतीक्षा की गई, लेकिन इसमें बदलाव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी हवाई सेवा मौसम पर निर्भर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।