पहाड़ से लेकर तराई-भाबर तक जबरदस्त शीतलहर, बूंदाबादी ने बढ़ाई गलन nainital news
मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे जबकि बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं मंगलवार सुबह बादल छाए रहे और बूंदाबादी हुई।
हल्द्वानी, जेएनएन : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कुमाऊं में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। सोमवार को मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे, जबकि बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मंगलवार सुबह बादल छाए रहे और बूंदाबादी हो रही है। कुमाऊं के छह में से पांच जिलों में तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है। जबकि दो जिलों में तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ। सर्वाधिक 5.3 डिग्री तापमान पंतनगर में, जबकि सबसे कम तापमान माइनस 2.2 डिग्री मुक्तेश्वर में रहा। अगले चार दिनों तक कुमाऊं में शीतलहर जारी रहने की संभावना है।
दो दिन तक खराब रह सकता है मौसम
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश व बर्फबारी हो रही है। अगले दो दिन कुमाऊं में बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। फिलहाल दस जनवरी तक शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं है।
सोमवार का न्यूनतम तापमान
हल्द्वानी 3.6 डिग्री
नैनीताल 3.0 डिग्री
मुक्तेश्वर -2.2 डिग्री
चम्पावत -1.0 डिग्री
बागेश्वर 3.7 डिग्री
अल्मोड़ा 0.5 डिग्री
पंतनगर 5.3 डिग्री
पिथौरागढ़ 0.8 डिग्री
यह भी पढ़ें : अधिकारी व कर्मचारियों को सस्ती बिजली देने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश
यह भी पढ़ें : फिर बर्फ से लकदक हुआ नैनीताल, पिथौरागढ़ में माइनास में पहुंच तापमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।