Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरवुड के छात्र अपूर्व ने जीता बिग बी का दिल, अमिताभ बोले कहां से लिया ज्ञान

    शेरवुड कॉलेज के छात्र अपूर्व गौरव विक्रम शाह ने मुंबई में एक टीवी चैनल के 'बनेगा स्वच्छ भारत कार्यक्रम' में कविताएं सुनाकर बिग बी अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया।

    By BhanuEdited By: Updated: Sun, 13 May 2018 05:08 PM (IST)
    शेरवुड के छात्र अपूर्व ने जीता बिग बी का दिल, अमिताभ बोले कहां से लिया ज्ञान

    नैनीताल, [जेएनएन]: फिल्मी सितारों का काम तो लोगों का दिल जीतना ही है, लेकिन उसे क्या कहेंगे, जो सदी के महानायक का दिल जीत ले गया। ऐसा ही एक नाम है शेरवुड कॉलेज के छात्र अपूर्व गौरव विक्रम शाह। 

    अपूर्व ने शुक्रवार को मुंबई में एक टीवी चैनल के 'बनेगा स्वच्छ भारत कार्यक्रम' में कविताएं सुनाकर बिग बी अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया। अमिताभ भी कहने को मजबूर हो गए कि वह महसूस करते हैं कि जिस विद्यालय में अपूर्व पढ़ता है, वह भी उसी विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपूर्व ने मात्र आठ मिनट के अपने कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर दिलकश आवाज में कविता सुनाई। टीवी पर लाइव चल रहे इस कार्यक्रम में बैठे लोगों ने तालियों से अपूर्व का जोरदार स्वागत किया। संचालन कर रहे अमिताभ बच्चन ने अपूर्व से पूछा, इतना ज्ञान तुमने कहां से ले लिया।

    अपूर्व ने शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू का नाम लेते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही वह यहां तक पहुंचा है। अपूर्व ने कविता के जरिये मंदिर में दान करने से पहले शौचालय का निर्माण करने का संदेश भी दिया। 

    अमिताभ ने भी अपूर्व से उसकी कविताएं मांग ली और कहा कि सोशल मीडिया के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाएंगे। चंपारण, बिहार निवासी अपूर्व शेरवुड कालेज नैनीताल में 12वीं का छात्र है और कालेज कैप्टन भी हैं। शेरवुड के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कहा कि अपूर्व की प्रतिभा की बदौलत ही उसे देशभर से लोग उसे अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित करने लगे हैं। 

    यह भी पढ़ें: दून की महिला आरक्षी अंजना ने किया वुशू एनआइएस में टॉप

    यह भी पढ़ें: साढ़े तीन फुट कद की यह महिला आइएएस मिसाल बनकर उभरी

    यह भी पढ़ें: चाय बेचकर यह युवक बना पीसीएस अधिकारी, जानिए संघर्ष की कहानी