Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े तीन फुट कद की यह महिला आइएएस मिसाल बनकर उभरी

    साढ़े तीन फुट कद की आरती देशभर की महिला आइएएस के प्रशासनिक वर्ग में मिसाल बनकर उभरी हैं। समाज में बदलाव को लेकर उनके कई मॉडल प्रधानमंत्री के मन को भी भाए हैं।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 09 May 2018 05:14 PM (IST)
    साढ़े तीन फुट कद की यह महिला आइएएस मिसाल बनकर उभरी

     देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में पली-बढ़ी आरती डोगरा परी अजमेर (राजस्थान) में अपनी मेधा का परचम लहरा रही हैं। साढ़े तीन फुट कद की आरती देशभर की महिला आइएएस के प्रशासनिक वर्ग में मिसाल बनकर उभरी हैं। समाज में बदलाव को लेकर उनके कई मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को भी भाए हैं। जिस पर पीएम ने उनके कार्यों की प्रशंसा भी की है। इन दिनों आइएएस आरती अपनी मेधा को लेकर सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में जन्मी और ब्राइटलैंड स्कूल में पढ़ी आइएएस आरती डोगरा परी इन दिनों सोशल मीडिया में अपने कामों को लेकर चर्चाओं में है। राजस्थान कैडर की 2006 बैच की आइएएस आरती भले ही कद में साढ़े तीन फुट की हैं। लेकिन, अपने प्रशासनिक निर्णयों से राजस्थान ही नहीं, बल्कि देशभर में महिलाओं के लिए मिसाल बनी हैं। राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और बूंदी जिलों में कलक्टर रहते हुए आरती ने समाज हित में बड़े फैसले और अपने मॉडल पेश किए तो देश के प्रधानमंत्री भी उनके काम से मुग्ध हो गए।

    खासकर खुले में शौच से मुक्ति के लिए शुरू हुए उनके स्वच्छता मॉडल 'बंको बिकाणो' पर पीएमओ ने उनकी खूब तारीफ की। आइएएस आरती डोगरा विजय कॉलोनी निवासी कर्नल राजेन्द्र डोगरा और मां कुमकुम की इकलौती बेटी हैं। उनकी मां दून के प्राइवेट स्कूल में प्रधानाध्यापिका रही हैं। 

    आइएएस मनीषा से मिली प्ररेणा 

    दून में पढ़ाई के दौरान आरती डोगरा की मुलाकात आइएएस और वर्तमान में प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से हुई। मनीषा ने आरती की मेधा को देखते हुए उनका हौसला बढ़ाया। आरती के मन में मनीषा की बात छू गई। इसके बाद तो आरती ने दिनरात मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: चाय बेचकर यह युवक बना पीसीएस अधिकारी, जानिए संघर्ष की कहानी

    यह भी पढ़ें: जनरल बि‍पिन रावत ने इस हवलदार के हौसले को किया सैल्‍यूट