Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए CTR में बनेगी सात और वन चौकियां, आग के लिए बनेगा क्रू स्टेशन

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 08:14 PM (IST)

    उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) में वन्य जीवों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सात नई वन चौकियां बनाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, ...और पढ़ें

    Hero Image

    शासन से 1.80 करोड़ रुपये की धनराशि हुई अवमुक्त। आर्काइव

    जागरण संवाददाता, रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सात और वन चौकियां व एक क्रू स्टेशन बनेगा। पूर्व में विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत कर धनराशि अवमुक्त कर दी है। विभाग वन चौकी बनाने के लिए जगह का चयन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट टाइगर रिजर्व विशेषकर बाघों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां बाघ समेत अनेक वन्य जीवों की कड़ी सुरक्षा रहती है। कालागढ़ क्षेत्र में आधुनिक कैमरे जंगल की निगरानी करते हैं। वहीं ऊंचे व दूरस्थ क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाती है। घने जंगलों के भीतर वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए 170 वन चौकियां बनाई गई है।

    वनकर्मी इन्हीं वन चौकी में रहकर जंगल की सुरक्षा करते है। पूर्व में कार्बेट की ओर से शासन को कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सात और वन चौकी बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अब सात वन चौकी और एक क्रू स्टेशन के लिए 1.80 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। कार्बेट के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि चार वन चौकी रामनगर क्षेत्र व तीन कालागढ़ वन प्रभाग में बनाई जाएगी। चौकियां बनाने के लिए कौन सी जगह उपयुक्त रहेगी इस पर मंथन चल रहा है।

    चौकी बनने से वन्य जीवों की सुरक्षा और भी आसान होगी। गश्त के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी होगी। बडोला ने बताया कि इसके अलावा गर्मियों में वनाग्नि से बचाव के लिए एक क्रू स्टेशन बिजरानी रेंज के बबलिया क्षेत्र में भी बनाया जाएगा। क्रू स्टेशन में आग बुझाने के उपकरण, स्टाफ, वायरलैस, कंप्यूटर, सूचना का आदान प्रदान किया जाएगा। अभी कार्बेट टाइगर रिजर्व में तीन क्रू स्टेशन हैं।

    यह भी पढ़ें- कार्बेट टाइगर रिजर्व में नई बाघ गणना शुरू, पुराना रिजल्ट नहीं हुआ जारी

    यह भी पढ़ें- बाघों की सुरक्षा को लेकर विभाग संजीदा, अब कार्बेट टाइगर रिजर्व में होगी 81 स्पेशल टाइगर गार्ड की तैनाती