Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरिता आर्य बोलीं, कुछ दलबदलू फिर कांग्रेस का दामन थामने की फिराक में

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 07:51 PM (IST)

    कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के नैनीताल सीट से चुनाव लडऩे संबंधी बयान के बाद पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या के तंज ने राजनीतिक फिजा में और गरमाहट ला दी है।

    सरिता आर्य बोलीं, कुछ दलबदलू फिर कांग्रेस का दामन थामने की फिराक में

    गरमपानी, जेएनएन : लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र का सियासी माहौल गरमा गया है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के नैनीताल सीट से चुनाव लडऩे संबंधी बयान के बाद पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या के तंज ने राजनीतिक फिजा में और गरमाहट ला दी है। उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं को न सिर्फ दलबदलू बताया, बल्कि कहा कि चुनाव में मौका देख यही लोग दोबारा कांग्रेस का हाथ थामने में देर नहीं लगाएंगे। उन्होंने साफ किया कि हरीश रावत के नेतृत्व में ही इस बार का चुनाव लड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने काबीना मंत्री यशपाल के बेतालघाट क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकाल में विकास कार्य न होने संबंधी बयान पर पलटवार किया है। कहा कि यशपाल जब कांग्रेस में थे तब भी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए। जब वह खुद विधायक रहीं तब भी विकास कार्य थमे नहीं। सरिता ने कहा, दल बदलने वाले कुछ मौका परस्त लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में शामिल होने की फिराक में हैं, ताकि टिकट मिल सके। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट की बात कही है। परिवर्तन यात्रा के बाबत बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत असम दौरे पर हैं। इसी वजह से यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

    बेटियों का शोषण करने वालों को बचा रही सरकार

    सरिता आर्या ने भाजपा नेताओं को झूठी राजनीति से बाज आने की नसीहत दी। कहा कि भाजपा ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' नारे का मखौल बना दिया है। भाजपा संगठन के लोग ही बेटियों का शोषण कर रहे हैं और सरकार उन्हें गिरफ्तारी से बचाने में लगी है।

    यह भी पढ़ें : यशपाल आर्य ने फिर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर की, हरदा को बताया बड़ा भाई

    यह भी पढ़ें : विधायक बंशीधर भगत ने रामनगर में लोकसभा चुनाव के लिए फिर ठोकी दावेदारी