विधायक बंशीधर भगत ने रामनगर में लोकसभा चुनाव के लिए फिर ठोकी दावेदारी
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट के बाद अब कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने लोस चुनावों में भाजपा से चुनाव लडऩे की अपनी मंशा को साफ कर दिया है।
रामनगर, जेएनएन : नैनीताल, ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के दावेदारों की सूची बढ़ती जा रही है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट के बाद अब कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने लोस चुनावों में भाजपा से चुनाव लडऩे की अपनी मंशा को साफ कर दिया है।
एक विवाह समारोह में शामिल होने आए भगत ने यहां पत्रकारों से कहा कि वह चुनाव जीतने के मकसद से लोक सभा चुनाव में भाजपा से अपनी दावेदारी करेंगे। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि यदि पार्टी आलाकमान किसी और को टिकट देता तो उसको भी पुरजोर तरीके प्रचार प्रसार किया जाएगा। भगत ने दावा किया कि लोस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। कहा कि विदेशों में भी मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई पहचान मिली है। उनसे पूछा गया कि आपको प्रदेश सरकार में अभी तक मंत्री पद नहीं दिया गया तो उनका कहना था जब मुख्यमंत्री को सरकार में हमारी जरूरत महसूस होगी तो वह स्वयं इस पर निर्णय कर लेंगे। इस दौरान दिनेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनोज रावत, धर्म दत्त सती, विपिन कांडपाल, प्रतीक जायसवाल, करन तिवारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।