Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशपाल आर्य ने फिर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर की, हरदा को बताया बड़ा भाई

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jan 2019 07:23 PM (IST)

    काबीना मंत्री यशपाल आर्या ने नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से किस्मत आजमाने को सियासी जमीन मजबूत करनी शुरू कर दी है।

    यशपाल आर्य ने फिर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर की, हरदा को बताया बड़ा भाई

    रानीखेतए जेएनएन : काबीना मंत्री यशपाल आर्या ने नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से किस्मत आजमाने को सियासी जमीन मजबूत करनी शुरू कर दी है। उन्होंने इसे अपना पुराना क्षेत्र बताया। पूर्व सीएम हरीश रावत के भी नैनीताल सीट से चुनावी महासमर में उतरने की संभावनाओं पर बोले कि वह (हरीश रावत) बड़े भाई हैं, अनुभवी अग्रज हैं। यह भी कहा कि पार्टी हाइकमान ने चुनाव लडऩे का निर्देश दिया तो एक विपक्षी के तौर पर लड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसी घाटी में संक्षिप्त बातचीत के दौरान काबीना मंत्री यशपाल ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी का निर्देश मिलने पर नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। एक जवाबी सवाल पर बोले, ऐसा नहीं है कि वह बेतालघाट में अब सक्रिय होने लगे हैं। यह उनका राजनीतिक दौरा नहीं है। पहले भी विधायक रहते बेतालघाट क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में स्वीकृत या निर्माणाधीन सड़कों के विकास को अब गति मिल रही है। कई पेयजल योजनाएं उनके विधायक रहते बनी थी, वर्तमान विधायक संजीव उन्हें आगे बढ़ा रहे।

    पूर्ववर्ती कांग्रेस के कार्यकाल में मंजूर विकास कार्यों को आगे बढ़ा श्रेय की राजनीति पर यशपाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' एजेंडे पर काम किया जा रहा। पूर्व सीएम हरीश रावत को बड़ा भाई बताते हुए काबीना मंत्री ने कहा यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो एक विपक्षी की तरह ही चुनाव लड़ा जाएगा।

    इलेक्ट्रॉनिक बस का ट्रायल पूरा

    कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि हल्द्वानी से नैनीताल तक इलेक्ट्रॉनिक बस का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। जल्द ही अल्मोड़ा व अन्य जिलों के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक बसें दौड़ाने की योजना है। इस बाबत प्रस्ताव तैयार हैं। तेजी से काम चल रहा है।

    यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष बोलीं, परिर्वतन के लिए कांग्रेस की खटीमा तक निकलेगी रैली

    यह भी पढ़ें : वित्‍त मंत्री प्रकाश पंत बोले, जीएसटी ने देश को आर्थिक आजादी दिलाई