नेता प्रतिपक्ष बोलीं, परिर्वतन के लिए कांग्रेस की खटीमा तक निकलेगी रैली
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पांच साल की केंद्र और दो साल की राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकामयाब रही है।
हल्द्वानी, जेएनएन : कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पांच साल की केंद्र और दो साल की राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकामयाब रही है। इसके लिए कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। 29 जनवरी को हल्द्वानी से खटीमा तक विशाल रैली निकाली जाएगी। साथ ही कुमाऊं क्षेत्र की यात्रा का खटीमा से विधिवत शुरुआत की जाएगी।
सोमवार को उन्होंने परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर नैनीताल रोड आवास पर बैठक की और कहा कि कांगे्रस जनता की आक्रोश की आवाज बनकर ही यह यात्रा निकाल रही है। प्रदेश में इसका शुभारंभ टिहरी से हो चुका है। अब 29 जनवरी को कुमाऊं क्षेत्र में खटीमा के शहीद स्मारक से इसकी शुरुआत होगी। सुबह 10 बजे से सैकड़ों कार्यकर्ता विशाल रैली निकालते हुए खटीमा के लिए कूच करेंगे। रैली का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ महामंत्री विजय सारस्वत शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सत्ता परिवर्तन तक जारी रहेगी। इंदिरा ने कहा कि जनता को केवल भ्रमाया गया है। विकास के नाम पर धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ। नोटबंदी से लोग परेशान रहे। जीएसटी ने व्यापारियों को परेशान किया और अब चुनाव को देखते हुए जीएसटी की दरें घटाने की घोषणा हो रही है। जनता भाजपा सरकार के मंसूबों को समझ चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।