Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं विवि में शोध के नियम बदले, अब 60 दिन के अंदर जमा करनी होगी थिसिस

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 10:27 AM (IST)

    कुमाऊं विवि के परिसरों व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में शोध के नियमों में परिवर्तन। नए नियमों के अनुसार प्री-पीएचडी डीएससी डी-लिट की थीसीस 60 दिन में जमा करना

    कुमाऊं विवि में शोध के नियम बदले, अब 60 दिन के अंदर जमा करनी होगी थिसिस

    नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं विवि के परिसरों व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में शोध के नियमों को और कड़ा कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार प्री-पीएचडी, डीएससी, डी-लिट की थीसीस अधिकतम 60 दिन के भीतर शोध अनुभाग कार्यालय कुमाऊं विवि में जमा करनी होगी। पहले यह अवधि 45 दिन थी। यही नहीं शोध कक्षाओं में दो सौ दिन उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गई है। शोध पूरा होने के उपरांत ही शोध ग्रंथ जमा करने की अनुमति मिलेगी। इसके लिए शोध संयोजक, निर्देशक व शोधार्थियों को जबावदेह बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि के निदेशक शोध प्रो. राजीव उपाध्याय की ओर शुक्रवार से कुलपति प्रो. डीके नौडिय़ाल की मंजूरी के बाद शोध को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई। शोधार्थी द्वारा शोध ग्रंथ की कॉपी आवरण सहित खुद तैयार की जाएगी। शोध निर्देशकों से अपेक्षा की गई है कि शोधार्थी के शोध ग्रंथ का भलीभांति अध्ययन व अवलोकन कर लें। इसके बाद ही परीक्षा में शामिल करें। शोधार्थी के शोध ग्रंथ की फाइनल वर्जन को उरकुंड सॉफ्टवेयर में इलेक्ट्रानिक प्रमाण पत्र द्वारा जमा करना अनिवार्य है।

    रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी की अनुमति के बिना किसी भी दशा में शोध के शीर्षक, रूपरेखा में बदलाव असंवैधानिक होगा। शोध ग्रंथ के परीक्षण के लिए बने पैनल में विवि या संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापक नहीं बल्कि बाहरी विवि के प्राध्यापकों द्वारा चेक किया जाएगा। किसी भी दशा में कुमाऊं विवि या इससे संबद्ध कॉलेज के प्राध्यापक परीक्षक के रूप में मान्य नहीं होंगे। विभागाध्यक्षों व शोध निर्देशकों की यह जिम्मेदारी है कि शोधार्थी उनके विभाग में या उनके अधीन कम से कम दो सौ दिन उपस्थिति सुनिश्चित हो।

    यह भी पढ़ें : सरकार की उपेक्षा के कारण टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का नहीं हो सका अब तक निर्मााण

    यह भी पढ़ें : 'आप' के संस्‍थापकों में शामिल रहे समाजशास्त्री प्रो. आनंद ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला

    comedy show banner
    comedy show banner