Road Safety: हल्द्वानी में 1300 एथलीटों ने ली Traffic Rules के पालन की प्रतिज्ञा, सीओ धोनी ने दिया ये संदेश
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस धोनी ने दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा पाठशाला के तहत हल्द्वानी के Road Safety with Jagran आर्यमान विक्रम बिड़ला लर्निंग इंस्टीट्यूट प्रांगण में प्रदेशभर के 1300 एथलीटों को संबोधित किया। कहा यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित रहें। आप सुरक्षित रहेंगे देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा।
हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Road Safety with Jagran: बढ़ते सड़क हादसे सभी के लिए चिंता का विषय है। हर वर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गवां बैठते हैं। इसमें बड़ी संख्या युवाओं व नाबालिगों की होती है। जानकारी, संयम और कुछ सुरक्षा उपाय अपनाकर सड़क हादसों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस धोनी ने दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा पाठशाला के तहत हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिड़ला लर्निंग इंस्टीट्यूट प्रांगण में प्रदेशभर के 1300 एथलीटों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
सड़क सुरक्षा पर बोले पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी बीएस धोनी। #RoadSaftyWithJagran pic.twitter.com/ew4zfIuU49
— गणेश पांडे (@GP_journalist) November 28, 2022
जीवन हादसों के लिए नहीं
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि मैं एथलेटिक्स का खिलाड़ी रहा हूं। ऊंची कूद किया करता था। हम सभी का जीवन अमूल्य है। जीवन हादसों के लिए नहीं, बल्कि सफलता के सोपान स्थापित करने के लिए है। हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर ही हादसों में होने वाली मृत्यु दर को 70 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। दोपहिया वाहन में 90 प्रतिशत मौत हेलमेट नहीं पहने होने के कारण होती हैं।
एथलीटों को दिलाई प्रतिज्ञा
इस दौरान सीओ ने एथलीटों को प्रतिज्ञा भी दिलाई कि नाबालिग बच्चे स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि नहीं चलाएंगे। हम सभी से बहुत लोगों की अपेक्षाएं होती हैं। यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित रहें। आप सुरक्षित रहेंगे, देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़ें : नाबालिगों ने वाहन दौड़ाया, पुलिस ने स्वजनों को थाने पहुंचाया, नैनीताल में 24 पकड़े, 12 वाहन सीज
भविष्य में जिम्मेदारी उठाने को रहें तैयार
अपने अनुभव बांटते हुए धोनी ने कहा कि हमसे भी लोग कहा करते थे, बच्चे देश का भविष्य हैं। आज हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। भविष्य में आप लोग भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने दैनिक जागरण की मुहिम को सराहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।