हवाई फायरिंग करने के बाद व्यापारी पर तान दी रिवॉल्वर, आरोपित गिरफ्तार nainital news
हल्द्वानी के राजपुरा में शनिवार रात कार सवार युवक ने जनरल स्टोर स्वामी पर रिवॉल्वर तानने के साथ हवाई फायर भी किए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी के राजपुरा में शनिवार रात कार सवार युवक ने जनरल स्टोर स्वामी पर रिवॉल्वर तानने के साथ तीन हवाई फायर भी किए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात कार सवार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
टनकपुर रोड चौराहे पर दुकान चलाने वाले हिमांशु जायसवाल ने बताया कि हरदेश शर्मा नाम के युवक ने रात में कार में बैठे-बैठे सिगरेट मांगी। इसी दौरान बिना किसी बात के उसने गाली देनी शुरू कर दी। गाली-गलौज का विरोध करने पर हरदेश ने दो हवाई फायर करने के साथ हिमांशु के सीने पर हथियार तान दिया। इस बीच शोर मचाने पर आसपास के लोग एकजुट हुए तो आरोपित फरार हो गया। चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ कर की जा रही है। युवक के नशे में भी हाेने की बात कही जा रही है। मेडिकल रिपोट आने पर ही ये स्पष्ट हो सकेगा। वहीं खुलेआम गोली चलने के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।