जमीन के विवाद को लेकर रिटायर्ड महिला मेजर ने कर्नल भाई पर दर्ज कराया मुकदमा
जमीनी विवाद को लेकर दमुवाढूंगा में सैन्य अफसर परिवार के बीच घमासान हो गया। रिटायर्ड महिला मेजर ने अपने भाई व साथियों पर मारपीट व धमकी देने के साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
हल्द्वानी, जेएनएन : जमीन के विवाद को लेकर दमुवाढूंगा में सैन्य अफसर परिवार के बीच घमासान हो गया। रिटायर्ड महिला मेजर ने अपने भाई व साथियों पर मारपीट व धमकी देने के साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला अफसर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से दिल्ली के जनकपुर में रहने वाली रिटायर्ड महिला मेजर का मायका दमुवाढूंगा में है। महिला के मुताबिक उनके पिता ने उन्हें अपनी जमीन में से 3850 वर्ग फीट प्लाट दान में दिया था। 14 नवंबर को वह प्लाट में निर्माण के लिए नक्शा बनाने आई तो भाई के ठेकेदार ने साथियों संग मिलकर मारपीट व अभद्रता की। सोमवार को महिला अफसर को पता चला कि कर्नल भाई व भाभी कुछ लोगों के साथ उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। भाई-भाभी के साथ ही महावीर सिंह, अक्षय तिवाड़ी व सतवंत सिंह नरूला आदि 20 से 25 लोग प्लाट पर पहुंचे हुए थे।
आरोप है कि विरोध करने पर इन सभी ने मिलकर रिटायर्ड मेजर और उसके पति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दीं। महिला अफसर ने खुद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाते हुए सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की है। काठगोदाम चौकी प्रभारी दान सिंह मेहता ने बताया कि रिटायर्ड महिला मेजर की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 354 व 447 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।