रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करते हुए आरक्षण पर्यवेक्षक टिकट और नकदी के साथ गिरफ्तार
सीआइबी इज्जतनगर ने रोडवेज बस स्टैंड नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार को आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी, जेएनएन : रेलवे की आपराधिक आसूचना शाखा (सीआइबी) इज्जतनगर ने रोडवेज बस स्टैंड नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार को आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में कानूनी कार्रवाई की गई है। रेलवे के अफसरों को रेलवे आरक्षण केंद्र में तैनात प्रवीण कुमार के आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने की शिकायत मिली थी। शनिवार को सीआइबी की टीम ने प्रवीण कुमार निवासी रेलवे कालोनी काठगोदाम को गिरफ्तार कर 12,645 रुपये के छह आरक्षण टिकट बरामद किए। इनमें पांच तत्काल व एक सामान्य श्रेणी का टिकट था।
सौ रुपए प्रति टिकट पर लेता था पर्यवेक्षक
आरक्षण पर्यवेक्षक प्रवीण से पूछताछ में पता चला कि वह अपनी तैनाती का लाभ लेते हुए स्वयं की मांग के टिकट बनाकर यात्रियों से प्रति सीट 100 रुपये अधिक लेकर वसूली कर रहा था। टीम को काठगोदाम के टिकट दलालों से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के तार जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जल्द इस मामले में कुछ और अफसर व दलालों की गर्दन फंसने की संभावना भी जताई जा रही है। सीआइबी की टीम में इज्जतनगर के निरीक्षक मयंक चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक बृजमोहन शर्मा, फेरू सिंह राणा, हेमंत कुमार, मनोज कुमार, रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणवीर कुमार व कांस्टेबल आलोक कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।